पटना STF ने तनिष्क शोरूम लूटकांड के आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया. जबकि दूसरा आरोपी मौका देखकर भागने में सफल रहा. आरोपियों की फायरिंग में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं.
Patna: पटना STF ने तनिष्क शोरूम लूटकांड के आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया. जबकि दूसरा आरोपी मौका देखकर भागने में सफल रहा. उधर आरोपियों की फायरिंग में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. पटना STF को सूचना मिली कि पूर्णिया में तनिष्क ज्वेलरी शॉप लूटकांड का आरोपी चुनमुन झा अपने गैंग के साथ नरपतगंज में छिपा हुआ है.
इस पर STF की टीम स्थानीय पुलिस के सहयोग से उसे पकड़ने के लिए थलहा नहर के पास पहुंची. जैसे ही पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेरा, वैसे ही आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी बचाव में गोलियां चलाई. दोनों तरफ से चली गोली में नरपतगंज थानेदार, एसटीएफ के दो जवान समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि दो आरोपियों को भी गोली लगी. इसमें से एक आरोपी मौका देखकर भागने में सफल रहा. जबकि दूसरे आरोपी पलासी के मजलिसपुर निवासी चुनमुन झा ने दम तोड़ दिया.
26 जुलाई 2024 को पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में हुई थी 20 करोड़ की लूट
मालूम हो कि 26 जुलाई 2024 को पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में 20 करोड़ की लूट हुई थी. बदमाश करीब 20 करोड़ की सोने और हीरे के जेवरात लूटकर ले गए थे. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि इस केस में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.इनमें सरसी निवासी सोनू झा को सहरसा और एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार किया गया है.
जबकि बिट्टू कुमार पासवान को मुजफ्फरपुर पुलिस और एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार किया गया था. अकुंश कुमार को एसटीएफ और रोहतास पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया.जबकि इलाजरत मुख्य सरगना प्रशांत गौरव को पुलिस हिरासत में लेने की सूचना न्यायालय को दी जा रही है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपियों से रुपये लेने वाले शमी आनंद को पटना से गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली की अदालत ने आतंकी फंडिंग मामले में इंजीनियर रशीद की जमानत याचिका खारिज की