Sharda Sinha Death:. शारदा सिन्हा के पार्थिव शरीर को दिल्ली से पटना लाया गया. गुरुवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ पटना में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Sharda Sinha Death: बिहार की मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार की रात को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. उनके निधन के बाद से पूरा बिहार शोक में डूब गया है. शारदा सिन्हा के पार्थिव शरीर को दिल्ली से पटना लाया गया. गुरुवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ पटना में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके बेटे अंशुमन खुद इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जहां उनके पिता का अंतिम संस्कार हुआ था वहीं उनकी मां का भी होगा.
शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा
पटना एयरपोर्ट पर जब शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर पहुंचा तो वहां बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा आदि मौजूद थे. शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर उनके पटना के राजेंद्र नगर स्थित आवास पर पहुंच चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके आवास पर पहुंच कर शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी . इसके साथ ही संजय झा, मंत्री विजय चौधरी ने भी दी उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बुधवार शाम को पटना पहुंचेंगे और शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
इस घाट पर होगा अंतिम संस्कार
बता दें कि एक महीने पहले ही शारदा सिन्हा के पति का निधन हुआ था. उनका अंतिम संस्कार पटना के गुलबी घाट पर किया गया था और शारदा सिन्हा का भी अंतिम संस्कार यहीं पर किया जाएगा. पटना में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. जहां परिवार और इंडस्ट्री के लोग उन्हें आखिरी विदाई देने के लिए पहुंच रहे हैं. उनके चाहने वालों का पटना के आवास पर जमावड़ा लगा हुआ है. बड़ी संख्या में लोग शारदा सिन्हा के आवास पर उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें : LMV लाइसेंस धारक के लिए खुशखबरी, सुप्रीम कोर्ट ने कॉमर्शियल वाहन को चलाने की दी इजाजत