13 Feb 2024
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में अतिक्रमण से मुक्त कराई गई जमीन पर पुलिस थाना बनाने का ऐलान किया है। जबकि हिंसा भड़काने के आरोपी अब्दुल मलिक के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में 2 करोड़ 44 लाख रूपये की वसूली का नोटिस जारी कर दिया गया है।
षडयंत्र रचने वाले को किया जा रहा गिरफ्तार
हरिद्वार में नारी शक्ति महोत्सव में हिस्सा लेने के दौरान अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि बनभूलपुरा में एक बगीचे से अतिक्रमण हटाये जाने के बाद वहां कई एकड़ भूमि निकली है । धामी ने कहा मैं मां गंगा के पवित्र तट से ये ऐलान करता हूं कि उस जगह पर पुलिस थाना बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इस तरह के काम को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस षडयंत्र को रचने वाले लोगों को पुलिस लगातार पकड़ने का काम कर रही है । मुख्यमंत्री ने कहा कानून अपना काम कर रहा है। जो भी इस षडयंत्र के पीछे थे, उन्हें जल्द जनता के सामने लाया जाएगा ।
120 शस्त्र लाइसेंस कर दिए गए निरस्त
अधिकारियों के मुताबिक कर्फ्यू सिर्फ बनभूलपुरा तक सीमित है और स्थिति धीरे धीरे सामान्य हो रही है । कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त कंपनियां तैनात हैं। जबकि इलाके में 120 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं ।