25 February 2024
सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के बेगूसराय जिले को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने यहां सिमरिया धाम में 115 करोड़ रुपए की कई योजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि मैंने 16 फरवरी, 2023 को समाधान यात्रा के दौरान सिमरिया धाम को विकसित करने का निर्देश दिया था। 30 मई 2023 को इस योजना का शिलान्यास किया गया था और आज इसका लोकार्पण किया गया।
पर्यटन स्थल बनेगा सिमरिया धाम
सीएम नीतीश कुमार ने सिमरिया धाम स्थल में कई योजनाओं का फीता काटकर और शिलापट्ट अनावरण करके लोकार्पण किया। बता दें कि सिमरिया धाम को हरकी पौड़ी की तर्ज पर जल संसाधन विभाग की तरफ से लगभग 115 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। यहां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 550 मीटर में सीढ़ी घाट, चेंजिंग रूम, गंगा आरती स्थान, शौचालय, तीन मंजिला धर्मशाला, पार्किंग, पार्क, वॉच टावर सहित कल्पवास एरिया को आधुनिक तरीके से बनाने का काम चल रहा है। सीएम का कहना है कि इस स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी।
कई योजनाओं का तोहफा
वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में लगभग 35 करोड़ की 1,094 योजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन योजनाओं के जरिए अब बाढ़ से सुरक्षा हो सकेगी। साथ ही हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए प्रभावी रूप से कार्य किया जा सकेगा। सीएम नीतीश ने रिमोट का बटन दबाकर इन योजनाओं की सौगात दी।