27 Jan 2024
हिमाचल सरकार ने प्रदेश के लोगों को 1937 करोड़ की बड़ी सौगात दी है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज एक बड़ी बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने नए औद्योगिक उद्यम स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, तो वहीं 27 परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी दी । सीएम ने 1,937 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। जिससे 2 हजार 715 लोगों को रोजगार का मौका मिल सकता है।
भंडारण केंद्र की भी रखी आधारशिला
50.55 करोड़ रुपये की सिंचाई परियोजना की आधारशिला भी रखी। इससे एचपी शिवा परियोजना के तहत मंडी जिले के चौंतरा, गोपालपुर और धर्मपुर ब्लॉकों में 775 हेक्टेयर कृषि भूमि पर सिंचाई सुविधा होगी। उन्होंने धर्मपुर में लोक निर्माण विभाग के 4.42 करोड़ रुपये के सर्कल कार्यालय भवन, रंगड़ में 55 लाख रुपये के स्वास्थ्य उपकेंद्र और उत्कृष्टता केंद्र के तहत कोकून विपणन और भंडारण केंद्र की आधारशिला भी रखी है।
13 परियोजनाओं का किया उद्घाटन
वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह ने मंडी जिले के धरमपुर में 71.39 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया । उन्होंने अवाहदेवी-तेहरा रोड पर 2.92 करोड़ रुपये से बने पुल, अनासवाई-चसवाल रोड पर 2.21 करोड़ रुपये से बने पुल, हुक्कल-चत्तर रोड पर 66.85 लाख रुपये से बने पुल, शेरपुर-सारी वाया खबर पर 2.98 करोड़ रुपये से बने पुल का उद्घाटन किया। सजौ-चतरायाणा मार्ग पर 1.98 करोड़ रुपये से बना पुल, 74.65 लाख रुपये से लोक निर्माण विभाग का टाइप-2 स्टाफ क्वार्टर का उद्घाटन भी किया।