Punjab Firing: पंजाब के बटाला में दो पक्षों में पानी के विवाद को लेकर जमकर फायरिंग हुई. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई.
08 July, 2024
Punjab Firing: पंजाब के बटाला के विठवान में रविवार रात दो पक्षों में पानी के विवाद को लेकर झगड़ा हो गया. दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर फायरिंग होने लगी. पुलिस के मुताबिक इस दौरान गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले में FIR कर आगे की जांच में जुट गई है.
सरकारी पानी की खाल बनी फायरिंग की वजह
बटाला के विठवान में रविवार रात को सरकारी पानी को लेकर चल रही रंजिश में दो गुट आमने- सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर 60 राउंड फायरिंग की. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि घायलों में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
लुधियाना पुलिस ने फायरिंग मामले में की गिरफ्तारी
उधर, 18 जून को लुधियाना में पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने तेजधार हथियार और पिस्तौल बरामद की है. ADCP शुभम अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सतिंदर सिंह उर्फ हैप्पी के खिलाफ पहले से ही 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि राजिंदर सिंह उर्फ देगा के खिलाफ 2 मामले दर्ज हैं.