Delhi Metro News: होली के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi metro Rail Corporation) ने ताजा एडवाइजरी जारी की है. डीएमआरसी के ताजा पोस्ट के अनुसार, होली के दिन (25 मार्च) को मेट्रो सेवाएं दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होंगी.
22 March, 2024
Delhi Metro News: अगर आप भी होली त्योहार के दिन दिल्ली-एनसीआर में घूमने-फिरने के साथ रिश्तेदारों के यहां जाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. इसके तहत जहां दिल्ली मेट्रो की सेवाएं दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होंगीं तो बसों का परिचालन 2 बजे से शुरू हो जाएगा. होली के त्योहार के दिन (25 मार्च) दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने शेड्यूल जारी किया है. इसके तहत दोपहर ढाई बजे से पहले दिल्ली मेट्रो का संचालन बंद रहेगा. DMRC ने होली के दिन के लिए दिल्ली में संचालन को लेकर एडवाइजरी जारी की है.
25 मार्च को कब चलेगी मेट्रो ?
25 मार्च को होली का त्योहार है. इस अवसर पर DMRC ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि उस दिन पूरी दिल्ली में मेट्रो सहित, एयरपोर्ट, रैपिड रैल, एक्सप्रेस लाइन समेत सभी लाइन को दोपहर 2:30 बजे से पहले तक नहीं खोला जाएगा. मेट्रो का तरफ से बताया गया है कि इसका संचालन दोपहर 2:30 बजे के बाद किया जाएगा. इस दौरान दोपहर 2: 30 बजे से मेट्रो टर्मिनल से मेट्रो का संचालन होगा. DMRC की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, दोपहर के बाद मेट्रो का परिचालन सामान्य हो जाएगा.
DMRC की एडवाइजरी जारी
DMRC ने होली के दिन के लिए मेट्रो संचालन को लेकर अपडेट जारी किया है. दिल्ली मेट्रो कॉपरेशन लिमिटेड (DMRC) के अधिकारियों ने जानकारी साझा की है कि मेट्रो ट्रेन की सेवाएं 25 मार्च को टर्मिनल स्टेशनों की सभी लाइन दोपहर 2:30 बजे के बाद शुरू हो जाएंगी, इसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी.
लाखों लोगों की लाइफलाइन है मेट्रो
दिल्ली मेट्रो रेल निगम द्वारा संचालन दिल्ली मेट्रो लाखों लोगों की लाइफलाइन है. डीएमआरसी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के 50 लाख से अधिक लोग रोजाना दिल्ली मेट्रो के जरिये एनसीआर के शहरों में सफर करते हैं.
यह भी पढ़ें: Holi 2024: होली पर बनाएं लजीज केले का रायता, खाकर खिल उठेगा मेहमानों का चेहरा