Delhi Updates: दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल संदीप शाही (Head Constable Sandeep Shahi) अपनी नेक पहल के कारण काफी चर्चा में हैं. संदीप शाही ने ‘हेलमेट बैंक’ खोलकर यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने की अनूठी पहल शुरू की है.
15 May, 2024
दिल्ली के मधुबन चौक इलाके में इस ‘हेलमेट बैंक’ को चलाने वाले शक्स को संदीप कहते हैं, इस पहल के पीछे का असल मकसद लोगों को ट्रैफिक नियम तोड़ने से रोकना है. शाही उन दोपहिया वाहन चालकों को फ्री में हेलमेट देते हैं जो या तो हेलमेट नहीं पहनते हैं या खराब क्वालिटी के हेलमेट पहनते हैं. हालांकि ये हेलमेट उन्हें वापस करना होता है.
Delhi Updates: हेड कांस्टेबल संदीप शाही ने की पहल
हेड कांस्टेबल संदीप शाही ने ऐसी उम्मीद जताई है कि इस पहल सो सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम किया जा सकेगा. संदीप शाही 2014 से सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं. आपको बता दें कि वो अब तक 2400 हेलमेट बांट चुके हैं. संदीप शाही ने बताया कि यह ‘हेलमेट बैंक’ उनकी निजी पहल है, जो उनके वेतन और पुलिस विभाग से मिले इनाम से चलता है. इसके अलावा उन्होंने अपनी इच्छा जताई कि वह ये दिल्ली में दूसरे जगहों पर भी इसी तरह के ‘हेलमेट बैंक’ खोलना चाहते हैं.
Delhi Updates: यह सुविधा सुबह 8 से रात 8 बजे तक मिलती है
फिलहाल, ऐसा पीतमपुरा के मधुबन चौक पर हो रहा है. इसकी शुरुआत दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल संदीप शाही (Head Constable Sandeep Shahi) ने खुद से की है. बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं से चिंतित संदीप शाही ने ऐसा करने का फैसला लिया है. बता दें कि यह सुविधा सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक मिलती है. इस पहल को शूरू करने के पीछे का मकसद दोपहिया वाहन चालकों को सुरक्षित करने के लिए है.
यह भी पढ़ें : Odisha Lok Sabha Election 2024: ओडिशा में महाप्रचार, एक साथ चुनावी रैलियों को धार देंगे शाह और राहुल