Home National Delhi Water Crisis : दिल्ली में जल संकट पर घमासान, हरियाणा से पानी का हक लेने के लिए SC जाएगी दिल्ली सरकार

Delhi Water Crisis : दिल्ली में जल संकट पर घमासान, हरियाणा से पानी का हक लेने के लिए SC जाएगी दिल्ली सरकार

by Live Times
0 comment
Delhi Water Crisis: दिल्ली में जल संकट पर घमासान, हरियाणा से पानी का हक लेने के लिए SC जाएगी दिल्ली सरकार

Delhi Water Crisis Aatishsi PC : दिल्ली में जल संकट जारी है. इस बीच गुरुवार को दिल्ली की मंत्री आतिशी (Delhi water Minister Aatishi) ने कहा कि हरियाणा से अपने हक का पानी लेने के लिए AAP सरकार सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी.

30 May, 2024

Delhi Water Crisis Atishsi PC : देश की राजधानी दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच शहर के 2 करोड़ लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. कई इलाकों में तो पानी के टैंकर के लिए लोगों को तीन-तीन घंटे सड़क किनारे इंतजार करना पड़ रहा है. बढ़ते जल संकट को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा एलान किया है. सरकार ने पानी की बर्बादी पर सख्त रुख अपना लिया है. इसके तहत नल में पाइप लगाकर वाहन धोने, निर्माण और वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए घरेलू जल आपूर्ति के इस्तेमाल पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. यह नियम शुक्रवार से प्रभावी होगा यानी पानी बर्बाद करने पर दिल्ली के लोगों को जुर्माना देना होगा.

आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड को दिए कड़े निर्देश

जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) को 200 टीम तैनात करने का निर्देश दिया है, ताकि पानी की बर्बादी रोकने के लिए पाइप से कार धोने, पानी की टंकियों से पानी बहते रहने और निर्माण और वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए घरेलू जल आपूर्ति का इस्तेमाल करने जैसी गतिविधियों को रोका जा सके. ये टीमें शुक्रुवार से तैनात होगीं, जो पानी की बर्बादी करते पाए जाने पर जुर्माना लगाएंगी. इसके अलावा, ये टीमें लापरवाही पर निर्माण स्थलों या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में किसी भी अवैध पानी के कनेक्शन को काट देंगी.

जल संकट को लेकर प्रशासन अलर्ट

जल संकट पर दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा कि हम एक सेंट्रल वाटर टैंकर का ‘वॉर रूम’ दिल्ली जल बोर्ड में स्थापित कर रहे हैं. इस वॉर रूम का नेतृत्व एक वरिष्ठ IAS अधिकारी द्वारा किया जाएगा. जो पानी का टैंकर चाहते हैं वे हेल्पलाइन नंबर 1916 पर कॉल कर सकते हैं. 5 तारीख से दिल्ली के हर वाटर जोन में एक ADM स्तर और एक SDM स्तर के अफसर को तैनात किया जाएगा. वे त्वरित प्रतिक्रिया टीम बनाएंगे जो पानी की कमी वाले इलाकों में ग्राउंड पर उपलब्ध होगी. इसके साथ ही आतिशी ने कहा कि हम दिल्ली जल बोर्ड की 200 प्रवर्तन टीमें बना रहे हैं, जो पानी की बर्बादी की जांच करेगी.

यह भी पढ़ें : Tamil Nadu News: कन्याकुमारी रॉक मेमोरियल में ध्यान करेंगे PM मोदी, हुए सुरक्षा के कड़ें इंतजाम

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00