भारत सरकार ने युवाओं को ऑनलाइन गेमिंग से बचने की सलाह दी है. DGGI का कहना है कि कई बॉलीवुड हस्तियां और क्रिकेटर इन कंपनियों को प्रमोट करते हैं, इसलिए युवा इनके झांसे में आकर अपने पैसे बर्बाद न करें.
DELHI: भारत सरकार ने युवाओं को ऑनलाइन गेमिंग से बचने की सलाह दी है. DGGI का कहना है कि कई बॉलीवुड हस्तियां और क्रिकेटर इन कंपनियों को प्रमोट करते हैं, इसलिए युवा इनके झांसे में आकर अपने पैसे बर्बाद न करें. सरकार ने कई फर्जी ऑनलाइन गेमिंग संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 122 करोड़ की राशि जब्त की है और 357 वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया है. वस्तु एवं सेवा कर खुफिया महानिदेशालय (DGGI) ने अपतटीय ऑनलाइन गेमिंग संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है.
ऑनलाइन मनी गेमिंग उद्योग में घरेलू और विदेशी दोनों ऑपरेटर शामिल हैं. ऑनलाइन मनी गेमिंग, सट्टेबाजी व जुए में शामिल लगभग 700 संस्थाएं DGGI की जांच के दायरे में हैं. यह देखा गया है कि ये संस्थाएं बिना पंजीकरण, कर योग्य भुगतानों को छिपाने और कर दायित्वों को दरकिनार करके GST की चोरी कर रही हैं. DGGI ने ऑनलाइन मनी गेमिंग संस्थाओं की 357 वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया है. कुछ अवैध गेमिंग प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ एक ऑपरेशन में DGGI ने बैंक खातों को ब्लॉक कर दिया. लगभग दो हजार बैंक खाते और 122.05 करोड़ की धनराशि कुर्क की गई है.
सरकार ने ऑनलाइन मनी गेमिंग के 166 खच्चर खातों को किया ब्लॉक
DGGI ने कुछ भारतीय नागरिकों के खिलाफ एक और अभियान चलाया, जो भारत के बाहर से ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म चला रहे थे. इससे पता चला कि ये लोग सतगुरु ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म, महाकाल ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म और अभी 247 ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म सहित कई ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से भारतीय ग्राहकों को ऑनलाइन मनी गेमिंग की सुविधा दे रहे थे. ये भारतीय ग्राहकों से पैसे इकट्ठा करने के लिए खच्चर बैंक खातों का इस्तेमाल कर रहे थे. DGGI ने अब तक इन प्लेटफॉर्म से जुड़े 166 खच्चर खातों को ब्लॉक कर दिया है. अब तक ऐसे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और ऐसे और लोगों के खिलाफ जांच जारी है.
जांच से यह भी पता चला कि ये कंपनियां लेनदेन को संसाधित करने के लिए ‘खच्चर’ बैंक खातों के माध्यम से काम करती हैं.खच्चर खातों के माध्यम से एकत्र किए गए धन को अवैध गतिविधियों में लगाने की आशंका है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी खतरनाक हो सकता है.
अवैध गेमिंग संचालन रोकने के लिए सरकार होगी और सख्त
DGGI ने जांच में पाया कि कई बॉलीवुड हस्तियां और क्रिकेटर, यूट्यूब, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के प्रभावशाली लोगों के साथ, इन प्लेटफ़ॉर्म का समर्थन करते पाए जाते हैं. इसलिए DGGI ने जनता को सतर्क रहने और विदेशी ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म से जुड़ने से बचने की सलाह दी है. क्योंकि यह उनके व्यक्तिगत वित्त को खतरे में डाल सकता है और अप्रत्यक्ष रूप से ऐसी गतिविधियों का समर्थन कर सकता है जो वित्तीय अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करती है. आगामी IPL सीज़न के साथ अवैध गेमिंग संचालन को रोकने के लिए प्रवर्तन कार्रवाई अधिक सख्त होगी. मालूम हो कि ऑफशोर कंपनियां वे होती हैं जो अपने मूल देश के बजाय किसी दूसरे देश में स्थापित होती हैं.अक्सर टैक्स में छूट या अन्य कानूनी लाभों के लिए.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ः नक्सलियों के खौफ से 77 साल तक पूरा गांव अंधेरे में, अब जाकर रोशनी का दीदार, झूम उठे ग्रामीण