Arvind Kejriwal News : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कैबिनेट मंत्री आतिशी के लिए राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अनुमति मांगी थी.
12 August, 2024
Arvind Kejriwal News : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) को पत्र लिखकर कहा था कि कैबिनेट मंत्री आतिशी (Cabinet Minister Atishi) स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराएंगी. इस पर तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने दिल्ली के LG को पत्र लिखकर कहा कि यह दिल्ली जेल नियमों के ‘विशेषाधिकारों का दुरुपयोग’ है. तिहाड़ जेल नंबर-2 के अधीक्षक ने दिल्ली कारागार नियम, 2018 के विभिन्न प्रावधानों का हवाला दिया और सलाह दी कि ऐसी किसी भी अनुचित गतिविधि से दूर रहें.
LG कार्यालय ने पत्र मिलने से किया मना
पिछले सप्ताह उपराज्यपाल को लिखे पत्र में अरविंद केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी से राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आग्रह किया था. लेकिन उपराज्यपाल कार्यालय ने ऐसा कोई भी संदेश मिलने से मना कर दिया है. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री कथित आबकारी नीति में घोटाले के मामले में जेल में बंद और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से दायर आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. लेकिन अन्य मामलों में जमानत मिलना बाकी है.
क्या जेल में सीमित होते हैं CM के अधिकार?
तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने कहा कि सभी नियमों को पढ़ने से यह बिल्कुल स्पष्ट हो जाता है कि केजरीवाल की तरफ से लिखे गए पत्र के बाहर भेजे जाने वाले अनुमेय पत्र-व्यवहार की कैटेगरी में नहीं आता है. इसमें सिर्फ निजी पत्र व्यवहार तक के लिए अनुमेय प्राप्त है. तिहाड़ जेल की तरफ से मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा गया है कि विचाराधीन कैदी दिल्ली जेल नियमों के कानूनी प्रावधानों के अंतर्गत आते हैं, जो मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारों को सीमित करते हैं. उन्होंने कहा कि यह जानकार और हैरानी हुई कि 6 अगस्त को सीएम द्वारा सौंपे गए पत्र की जानकारी मीडिया में लीक कर दी गई.
यह भी पढ़ें- Kolkata Doctor Case: दिल्ली और कोलकाता समेत देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर, दिखने लग गया स्वास्थ्य सेवाओं पर असर