Burger King Murder Case: बर्गर किंग में हुए हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की 19 साल की सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है.
Burger King Murder Case: दिल्ली के रजौरी गार्डन के बर्गर किंग में हुए हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की 19 साल की सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान अन्नू धनकड़ के रूप में की गई है, जो कि ‘लेडी डॉन’ के नाम से मशहूर है. पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भारत-नेपाल बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया है.
हत्या के बाद से ही थी फरार
बता दें कि अन्नू धनखड़ ने 18 जून को बर्गर किंग में एक शख्स की हुई हत्या के बाद से ही फरार थी. मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी हरियाणा के रोहतक की रहने वाली है. बर्गर किंग रेस्तरां में अमन नाम के शख्स की हुई हत्या में वो भी शामिल थी.
कैसे हुई हत्या
राजौरी गार्डन के बर्गर किंग में 18 जून को बाइक सवार तीन लड़के वहां पहुंचे थे. उनमें से एक लड़का बाहर ही खड़ा रहा और दो लोग अंदर चले गए. जहां उन्होंने एक महिला के साथ बैठे अमन नाम के व्यक्ति पर करीब 20 से 25 गोलियां दाग दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अन्नू धनखड़ मौके से अमन का फोन और वॉलेट लेकर भाग गई थी. गोली मारने वाले शूटर कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ के थे. जिन्हें बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
अन्नू धनखड़ ने ही अमन को बुलाया था
बता दें कि अमन बदमाशों के गिरोह का ही हिस्सा था और अन्नू धनखड़ ने ही उसे मिलने के लिए बर्गर किंग में बुलाया था. अमन अन्नू धनखड़ के साथ ही बर्गर किंग में बैठा हुआ था. जहां दो बदमाशों ने उस पर गोलियां चलाई थीं. मिली जानकारी के अनुसार अमन अशोक प्रधान गिरोह का बदमाश था और अन्नू धनखड़ के जरिए उसे बर्गर किंग में बुलाया गया था.
यह भी पढ़ें : सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी, इन रूटों पर डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक