Home RegionalDelhi नाले में हुई मौतों पर दिल्ली हाई कोर्ट करेगा सुनवाई, DDA और MCD के बीच बढ़ा विवाद; जानिये पूरा मामला

नाले में हुई मौतों पर दिल्ली हाई कोर्ट करेगा सुनवाई, DDA और MCD के बीच बढ़ा विवाद; जानिये पूरा मामला

by Sachin Kumar
0 comment
नाले में हुई मौतों पर दिल्ली हाई कोर्ट करेगा सुनवाई, DDA और MCD के बीच बढ़ा विवाद; जानिये पूरा मामला

Delhi Drains Death : मयूर विहार में हाल ही में हुई बारिश के बाद सड़क पर पानी भर गया था. एक महिला और उसके तीन साल के बच्चे की नाले में गिरकर मौत हो गई. अब यह मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है.

05 August. 2024

Delhi Drains Death : दिल्ली के मयूर विहार इलाके में मां-बेटे की नाले में गिरकर मौत होने के बाद हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका में ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की है. इस मामले में HC अब 6 अगस्त को सुनवाई करेगा. वहीं, DDA का कहना है कि यह घटना जिस नाले में हुई है वह MCD के अधिकार क्षेत्र में आता है. याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि दिल्ली नगर निगम (MCD) को याचिका में पक्षकार बनाया गया है, क्योंकि नाले का रखरखाव दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की तरफ से किया जा रहा है.

मां-बेटे की मौत के बाद सुर्खियों में आया मामला

दिल्ली हाई कोर्ट के कार्यवाहक न्यायाधीश मनमोहन (Justice Manmohan) और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला (Justice Tushar Rao Gedela) की पीठ ने कहा कि अगर किसी पर आरोप लगाना निश्चित नहीं है तो दोनों को पक्षकार बना लिया जाए. फिर हम उस पर सुनवाई करेंगे. बता दें कि 31 जुलाई की शाम को दिल्ली-NCR में भारी बारिश के कारण पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में जलभराव हो गया और सड़क पर निर्माणधीन आधे खुले नाले में तनुजा (22) और उनके बेटे (3) की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह घटना करीब रात 8 बजे की है.

नाले से निकालने के बाद अस्पताल में ले जाया गया

पुलिस ने कहा कि जब मां-बेटे का शव नाले से निकाला गया तो महिला ने बच्चे को अपनी बाहों में जकड़ रखा था. इसके बाद उनको लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया. 2 मौतों होने के बाद DDA (यह प्राधिकरण उपराज्यपाल के नेतृत्व में काम करता है) ने कहा कि यह नाला 13 अप्रैल को MCD को ट्रांसफर कर दिया गया था. वकील ने कहा कि यह जानने के लिए एक GPS सर्वेक्षण कराया गया है कि DDA का नाला कहां से शुरू होता है और इसकी स्थिति वर्तमान में क्या है? वकील ने आगे कहा कि इस घटना पर समाधान दृष्टिकोण होना चाहिए, चाहे नाले का हिस्सा एमसीडी या डीडीए के अंडर में काम कर रहा हो, प्राधिकारियों को सुनिश्चित करना चाहिए की नाले के आसपास बैरिकेडिंग क्यों नहीं की गई थी?

पढ़ें पूरी खबर- अखिलेश यादव ने BJP पर बोला हमला, कहा- विधानसभा उपचुनाव से पहले SP को किया जा रहा बदनाम

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00