Home RegionalDelhi आशा किरण शेल्टर होम में ‘मौत’ को लेकर दिल्ली LG सख्त! हेल्थ ऑफिसर को दिए यह निर्देश

आशा किरण शेल्टर होम में ‘मौत’ को लेकर दिल्ली LG सख्त! हेल्थ ऑफिसर को दिए यह निर्देश

by Sachin Kumar
0 comment
Delhi LG strict death Asha Kiran Shelter Home Gave instructions Health Officer

Delhi News : दिल्ली के एक शेल्टर होम में 14 बच्चों की मौत पर जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद उपराज्यपाल एक्शन में मोड में दिखे हैं. इस मामले में हेल्थ अधिकारी को हटाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है.

14 September, 2024

Delhi News : दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) ने रोहिणी स्थित आशा किरण शेल्टर होम (Asha Kiran Shelter Home) में अधिकारियों की तरफ से कामकाज में विसंगतियों, अनियमितताओं और खासकर हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में लापरवाही होने पर एक्शन लिया है. उपराज्यपाल ने एक जांच रिपोर्ट के आधार पर आशा किरण आश्रय गृह के चिकित्सा अधिकारी को हटाने के लिए प्रशासक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं. बता दें कि शेल्टर होम में जुलाई में 14 बच्चों की मौत होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा था, जिसके बाद दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल एक्शन मोड में आ गए.

रिपोर्ट में पाई गईं विभिन्न समस्या

उपराज्यपाल ने बताया कि जांच रिपोर्ट में आश्रय गृह में भीड़भाड़, डॉक्टरों की अनुपस्थिति, संक्रामक रोग, खराब वेंटिलेशन और साफ-सफाई, मेडिकल रिकॉर्ड का अभाव और पीने के पानी की कमी जैसी कई चीजों में लापरवाही सामने आई हैं. रिपोर्ट आने के बाद मुख्य सचिव से निवारण, सुधार और कड़ी निगरानी के लिए कहा गया है. अभी तक बिना मंत्री के डिपार्टमेंट कई समस्याओं से जूझ रहा है. अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने आश्रय गृह के प्रशासक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने और जांच में बाधा डालने के लिए हेल्थ ऑफिसर को हटाने का निर्देश दिया है.

रोग से हेल्थ ऑफिसर नहीं हुआ सावधान

रिपोर्ट में इस बात का भी दावा किया गया है कि हेल्थ अधिकारी को कई बार सतर्क करने के बाद भी कोई फैसला नहीं लिया था. इस मामले में दिल्ली एलजी ने कहा कि यह हैरान कर देने वाली है कि एक-दूसरे से फैलने वाले संक्रमण से भी सावधान नहीं किया गया. एलजी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बच्चों को अलग-अलग जगहों पर क्यों नहीं रखा गया था? इसके अलावा वीके सक्सेना ने पूछा कि भारी संख्या में रहने वाले लोगों की जगह पर उतनी सुविधा क्यों नहीं है. यही कारण है कि बच्चों के सामने अमानवीय स्थिति पैदा हो गई.

यह भी पढ़ें- ’50 साल का इतिहास जिसकी केंद्र में सरकार उसकी हरियाणा में भी’ PM मोदी बोले- BJP लगाएगी हैट्रिक

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00