Delhi Private School : दिल्ली के रोहिणी में स्थित एक निजी को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सूचना मिलने के बाद दिल्ली अग्निशम सेवा मौके पर पहुंच गई.
Delhi Private School : राष्ट्रीय राजधानी समेत पूरे देश में प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को आए दिन बम से उड़ाने की धमकी मिलती रहती है. इससे पहले तमिलनाडु के एक प्राइवेट स्कूल को धमकी मिली थी. हालांकि ऐसी धमकी मिलने के बाद अभी तक किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है. इसी कड़ी में दिल्ली के रोहिणी में स्थित एक निजी स्कूल को शुक्रवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है.
मौके पर पहुंची DFS की टीम
वहीं, स्कूल प्रशासन ने बताया कि स्कूल में परिसर में बारीकी से जांच करने के बाद ईमेल के माध्यम से मिली धमकी को अफवाह घोषित कर दिया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस को सुबह 10 बजकर 57 मिनट पर बम की धमकी वाले ईमले के बारे में कॉल आई थी. इसके बाद दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) की एक टीम तत्काल स्कूल में पहुंच गई. एक अधिकारी के अनुसार पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और DFS कर्मियों ने स्कूल के पूरे परिसर में गहनता के साथ कई बार जांच की.
जांच के बाद धमकी को अफवाह घोषित किया
गहन जांच के बाद अधिकारी ने बताया कि स्कूल के अंदर कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और इसके बाद DFS के अधिकारियों बम से मिली धमकी को अफवाह घोषित कर दिया. पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है और पता लगा रही है कि यह फर्जी ईमेल किसने किया. बता दें कि इससे एक दिन पहले दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी कि प्रशांत विहार इलाके में विस्फोट हुआ था जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था.
यह भी पढ़ें- Share Market : कई दिनों बाद शेयर मार्केट में बहार, शुरुआती कारोबार में SENSEX और NIFTY में दिखी तेजी