Delhi Fire Calls On Diwali : दीपावली के मौके पर दिल्ली में सबसे ज्यादा आग लगने की कॉल को दर्ज किया गया. अधिकारियों की तरफ बताया गया कि 10 सालों में पहली बार इतनी सूचना सामने आई है.
Delhi Fire Calls On Diwali : दिल्ली में दीवापली के मौके पर फायर डिपार्टमेंट को सबसे ज्यादा कॉल आईं, इसके कारण विभाग के अधिकारी भी पेरशान हो गए कि कब और कहां पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजी जाए. इसके अलावा दमकल विभाग के पास आग लगने की घटनाओं की सूचना अभूतपूर्व देखी गई, जो कि पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा रही. एक अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम ने आग लगने की 300 से ज्यादा कॉल अटेंड की है.
पिछले 13 सालों का ऐसा रहा रिकॉर्ड
दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने शुक्रवार को बताया कि मैं आपको सिर्फ यही बताना चाहूंगा कि आग लगने घटनाओं की सूचना के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. इस बार उनकी टीम ने 300 से ज्यादा कॉल रिसीव की हैं. वहीं, डीएफएस के आंकड़ों के मुताबिक, उन्हें साल 2011 में 206, 2012 में 184, 2013 में 177, 2014 में 211, 2015 में 290, 2016 में 243, 2017 में 204, 2018 में 271, 2019 में 245, 2020 में 205, 2021 में 152, 2022 में 201 और 2023 में 208 में आग लगने की घटनाएं सामने आई थीं.
10 स्थानों पर हुई गंभीर स्थिति
अतुल गर्ग ने आगे कहा कि दिल्ली में वैसे आग लगने की कोई बड़ी घटना के लिए खबर सामने नहीं आई, लेकिन आधी रात तक बीते कई सालों में सबसे ज्यादा कॉल देखीं गईं. उन्होंने बताया कि शाम 5 से लेकर सुबह 5 बजे तक 12 घंटों के भीतर 300 कॉल्स का आंकड़ पार हो गया था. इनमें से 10 जगहों पर गंभीर स्थिति को भी देखा गया लेकिन वहां किसी प्रकार का जान जाने का नुकसान नहीं हुआ. इन स्थानों पर लगी आग को घटना स्थल पर पहुंचकर दमकल विभाग ने गाड़ी में आग को बुझा दिया था.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर BJP के लिए बुरी खबर, केंद्रीय मंत्री के भाई और विधायक देवेंद्र सिंह राणा का निधन