Home RegionalDelhi IITF 2024 In Delhi: दिल्ली मेट्रो के किन 55 स्टेशनों पर मिल रहे ट्रेड फेयर के टिकट, नोट करें डिटेल्स

IITF 2024 In Delhi: दिल्ली मेट्रो के किन 55 स्टेशनों पर मिल रहे ट्रेड फेयर के टिकट, नोट करें डिटेल्स

by JP Yadav
0 comment
IITF 2024 In Delhi

IITF 2024 In Delhi: मेले का आयोजन 14 से 27 नवंबर तक किया जाएगा. दर्शकों की सुविधाओं पर खास ध्यान दिया गया है. इसमें खानपान समेत अन्य सुविधाएं भी शामिल हैं.

IITF 2024 In Delhi : दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2024 (India International Trade Fair 2024) गुरुवार (14 नवंबर) से शुरू हो चुका है, जो आगामी 27 नवंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 7 बजकर 30 मिनट तक चलेगा. भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (India Trade Promotion Organisation) के अनुसार, मेला 14 नवंबर से शुरू हो चुका है और 27 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा. शुरुआती 5 दिन यानी 18 नवंबर तक मेला बिजनेस विजिटर के लिए खुला रहेगा. इसके बाद यह आम दर्शक 19 नवंबर से मेले में आ सकेंगे. ITPO के अनुसार, इस बार दर्शकों को देश के साथ-साथ कई विदेशी देशों के स्टाल देखने को मिलेंगे.

मेले में आने वाले दर्शकों को टिकट लेने में कोई दिक्कत नहीं आए, इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) ने भी खास इंतजाम किए हैं. DMRC के अधिकारियों के अनुसार, आईआईटीएफ 2024 के लिए टिकट उसके नेटवर्क के 55 मेट्रो स्टेशनों पर बेचे जाएंगे. इनमें ज्यादातर मेट्रो स्टेशन दिल्ली में हैं.

IITF 2024 In Delhi: मिलेंगे क्यूआर कोड आधारित टिकट

27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले के लिए ऑनलाइन क्यूआर कोड आधारित टिकट दिल्ली मेट्रो एप्लीकेशन पर पहले से ही उपलब्ध हैं. इसके अलावा, दिल्ली मेट्रो गुरुवार से भारत मंडपम कॉम्प्लेक्स में पहली बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से टिकट बेच रहा है. मेले के लिए टिकट 55 प्रमुख मेट्रो स्टेशनों के कस्टमर केयर और टिकट काउंटरों पर मेले के आखिरी दिन यानी 27 नवंबर तक विभिन्न श्रेणियों और दिनों के लिहाज से लागू दरों के अनुसार बेचे जाएंगे.

IITF 2024 In Delhi: किन स्टेशनों पर टिकट उपलब्ध होंगे टिकट?

रेड लाइन : रिठाला-शहीद स्थल न्यू बस अड्डा शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा), दिलशाद गार्डन, शाहदरा, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी पश्चिम मेट्रो स्टेशन पर टिकट ले सकेंगे.

येलो लाइन : मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम समयपुर बादली, जहांगीरपुरी, आजादपुर, गुरु तेग बहादुर नगर, नई दिल्ली, राजीव चौक, केंद्रीय -सचिवालय, दिल्ली हाट आईएनए, साकेत, सिकंदरपुर, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन पर टिकट उपलब्ध हैं.

ब्लू लाइन : सेक्टर-52 नोएडा, नोएडा सिटी सेंटर, इंद्रप्रस्थ, मंडी हाउस, बाराखंभा, करोल बाग, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, उत्तम नगर पूर्व, द्वारका मोड़, द्वारका, वैशाली, आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कड़डूमा, लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन पर भी दर्शक बिना किसी परेशानी के टिकट ले सकेंगे.

ग्रीन लाइन : ब्रिगेडियर होशियार सिंह पंजाबी बाग, मुंडका, ब्रिगेडियर, होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन पर टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.

वॉयलेट लाइन : कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, आई.टी.ओ., लाजपत नगर, कालकाजी मंदिर, बदरपुर बॉर्डर, राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) मेट्रो स्टेशन पर टिकट मिल रहे हैं.

पिंक लाइन : सरोजिनी नगर, मयूर विहार-I, वेलकम, शिव विहार मेट्रो स्टेशन पर मेले के टिकट उपलब्ध हैं.

मैजेंटा लाइन : जनकपुरी पश्चिम, मुनिरका, हौज खास और बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर टिकट ले सकते हैं.

ग्रे लाइन : द्वारका-ढांसा बस स्टैंड, ढांसा बस स्टैंड, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन, (नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25) द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन पर ये टिकट मिलेंगे.

इसके अलावा ऐप से मेला घूमने आने वाले लोग 8-सीटर गोल्फ कार्ट (ड्राइवर के साथ) भी भी बुक कर सकते हैं. यह सुविधा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक मिलेगी.

IITF 2024 In Delhi: कितने होंगे टिकट के दाम ?

दिल्ली मेट्रो की ओर से जारी बयान के अनुसार, बिजनेस डेज के लिए टिकट की कीमत वयस्कों के लिए 500 रुपये होगी.
इसके अलावा 15 से 17 नवंबर तक बच्चे के लिए टिकट की कीमत 200 रुपये रखी गई है, जबकि 18 नवंबर को 150 रुपये होगी. वहीं आम दर्शकों के लिए आने वाले दिनों में यानी 19 नवंबर से टिकट की कीमत वयस्क 80 रुपये और बच्चे के लिए 40 रुपये है. वीकेंड और छुट्टी के दिन वयस्क के लिए 150 रुपये और बच्चे के लिए 60 रुपये चुकाने होंगे.

यह भी पढ़ें: Delhi Trade Fair 2024: दिल्ली के ट्रेड फेयर में जाने से पहले नोट करें 10 जरूरी बातें, जाने कैसे बचा सकेंगे पैसा

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00