वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर अमेरिका के साथ लगातार बातचीत कर रहा है.
New Delhi: वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर अमेरिका के साथ लगातार बातचीत कर रहा है.पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार देश और जनता के हितों की रक्षा करेगी, क्योंकि जल्दबाजी में कोई भी कदम उठाना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि देश की सभी व्यापार वार्ताएं ‘भारत पहले’ की भावना और विकसित भारत 2047 के मार्ग को सुनिश्चित करने के लिए अच्छी तरह से आगे बढ़ रही हैं.
भारत-अमेरिका बीटीए की प्रगति के बारे में पूछे जाने पर गोयल ने कहा कि मैं केवल इतना ही साझा कर सकता हूं कि सभी बिजनेस बातचीत भारत प्रथम की भावना के साथ अच्छी तरह से आगे बढ़ रही हैं और विकसित भारत 2047 के लिए हमारा रास्ता तैयार कर रही हैं. हमने पहले भी कई बार कहा है कि हम बंदूक रखके कभी नेगोशिएट नहीं करते हैं. समय की पबंदियां अच्छी रहती हैं कि वो बढ़ावा देती हैं कि बात तेजी से हो, लेकिन जब तक देश हित और जन हित को हम सुरक्षित न रख सकें, तब तक जल्दबाजी करना कभी भी अच्छा नहीं है.
सितंबर से अक्तूबर के मध्य पूरा होगा समझौते का पहला चरण
कहा कि दोनों देशों ने इस साल सितंबर से अक्तूबर के बीच में समझौते के पहले चरण को अंतिम रूप देने का लक्ष्य रखा है, जिसका मकसद 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को मौजूदा 191 बिलियन अमेरिकी डॉलर से दोगुना करके 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाना है. भारत-यूरोपीय संघ (ईयू) व्यापार समझौते पर गोयल ने कहा कि व्यापार वार्ता तब आगे बढ़ती है, जब दोनों पक्ष एक-दूसरे की चिंताओं और जरूरतों को लेकर संवेदनशील होते हैं.
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत शुरू से ही अपने हितों से समझौता नहीं करता है. हमारे लिए हमारा देश सर्वोपरि है. हमारी व्यापारिक बातचीत ‘भारत प्रथम’ की भावना के साथ ही होती है और आगे बढ़ती है. उन्होंने कहा कि हम कभी भी सिद्धांतों से समझौता नहीं करते हैं और न आगे करेंगे. कहा कि अमेरिका के साथ भारत के व्यापारिक समझौते आशाजनक रहते हैं, जिससे दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूती मिलती है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ जब-जब समझौते हुए हैं, सकारात्मक व अच्छे परिणाम सामने आए हैं.
ये भी पढ़ेंः काशी के 50वें दौरे पर पीएम मोदी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम; पूर्वांचल को दी 3884 करोड़ रुपये की सौगात