Rajendra Nagar Accident : ओल्ड राजेंद्र नगर में तीन स्टूडेंट्स की मौत होने के बाद एक्ट्रेस और पूर्व सांसद जया प्रदा घटनास्थल पर पहुंचीं और आश्वासन दिया कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
31 July, 2024
Rajendra Nagar Accident : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के Rau’s IAS Circle कोचिंग के बेसमेंट में तीन स्टूडेंट्स की मौत होने के बाद छात्र-छात्राएं जमकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच पूर्व राज्यसभा सदस्य जया प्रदा (Jaya Prada) बुधवार को प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात की. उन्होंने आश्वसन दिया कि ओल्ड राजेन्द्र नगर कोचिंग सेंटर में नाले के पानी से हुई स्टूडेंट की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली पुलिस जारी करेगी MCD को नोटिस
इसी बीच प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स ने जय प्रदा को ज्यादा बोलने का मौका नहीं दिया और वह ‘हमें न्याय चाहिए’ जैसे नारे लगाने लगे. ओल्ड राजेंद्र नगर में Rau’s IAS Circle के बेसमेंट में लाइब्रेरी में भरे नाले का पानी से तीन स्टूडेंट की मौत हो गई थी. इनकी पहचान तान्या सोनी, श्रेया यादव और नेविन डाल्विन के रूप में हुई है. विभिन्न कोचिंग क्लास के छात्रों ने Rau’s IAS का विरोध कर रहे हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस MCD को नोटिस जारी करेगी. अभी कोचिंग सेंटर के कागजों की जांच कर रही है.
5 लोगों को किया गिरफ्तार
इसके अलावा जिस इमारत में कोचिंग सेंटर चलाया जा रहा है उसके बेसमेंट के चार सह-मालिकों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी में एक SUV का चालक भी शामिल है, जिसने बाढ़ वाली जगह पर गाड़ी चलाई और बेसमेंट में पानी तेजी से पहुंचा. फिलहाल पुलिस ने एसयूवी को भी जब्त कर लिया है.
यह भी पढ़ें- Delhi Assembly Election 2025 जीतने के लिए बन गया कांग्रेस का प्लान, राहुल गांधी से लिया गया ‘आइडिया’