Manish Sisodia Bail : दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी के लिए शुक्रवार को बड़ी खुशखबरी सामने आई. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आएंगे.
09 August, 2024
Manish Sisodia Bail : दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी. पिछले डढ़े साल से अधिक समय से जेल में बंद मनीष शाम तक बाहर आ सकते हैं. इससे पहले 6 अगस्त को दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. मनीष सिसोदिया के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) और प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की ओर से दर्ज किए गए मामले में सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने फैसला सुनाया.
6 अगस्त को रख लिया था फैसला सुरक्षित
यहां पर बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर 6 अगस्त को फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस सुनवाई में मनीष सिसोदिया की पैरवी कर रहे वकील अभिषेक सिंघवी और सीबीआई व ईडी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू की दलीलें सुनीं थी. इससे पहले 21 मई को दिल्ली हाई कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जमानत देने से मना कर दिया. कोर्ट ने कहा था कि वह सबूतों और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं.
फरवरी से न्यायिक हिरासत में हैं मनीष सिसोदिया
गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया 26 फरवरी, 2023 से दिल्ली शराब नीति 2021 घोटाला मामले में हिरासत में हैं. सीबीआई मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार किया था. इसके बाद ED ने मनीष सिसोदया को 9 मार्च, 2023 को गिरफ्तार किया था. यहां पर बता दें कि नैतिक दबाव के बाद मनीष सिसोदिया ने 28 फरवरी, 2023 को अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे उद्धव ठाकरे, सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात