Delhi Politics : राष्ट्रीय राजधानी में छठ को लेकर हो रही सियासत के बीच सांसद मनोज तिवारी ने भी एंट्री मार दी है. उन्होंने कहा कि दीवाली के मौके पर पटाखे फोड़ने और छठ से दिल्ली सरकार नफरत करती है.
04 November, 2024
Delhi Politics : दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोमवार को दक्षिणी घाट में छठ को लेकर आतिशी सरकार की आलोचना की और कहा कि आम आदमी पार्टी को छठ और दीवाली से नफरत है. उन्होंने सवाल किया कि हरियाणा और दूसरे राज्य के लोग यमुना में छठ मना रहे हैं, जबकि ऐसा दिल्ली में क्यों नहीं हो रहा है? दिल्ली में यमुना घाट पर छठ न मनाए जाने का सिर्फ एकमात्र कारण प्रदेश सरकार है.
छठ से नफरत करती है दिल्ली सरकार
मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली की सत्ता में बैठे लोग दीवाली के पटाखों और छठ के आयोजन से नफरत करते हैं. इसके अलावा भाजपा सांसद ने अपने निवास स्थान पर दिल्ली की सभी छठ समितियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया. इस बैठक में दिल्ली की 400 से ज्यादा छठ समितियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान मनोज तिवारी ने कहा कि 10 सदस्यों वाली कमेटी आगामी छठ सेवा शिविरों के आयोजन और समापन तक समस्या के समाधान के लिए सुनवाई करेगी.
दिल्ली के उप-राज्यपाल को दिया धन्यवाद
वहीं, मनोज तिवारी ने राष्ट्रीय राजधानी में छठ के अवसर पर छुट्टी देने के लिए उप-राज्यपाल वीके सक्सेना का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बीते कई सालों से भारतीय जनता पार्टी लगातार दिल्ली में छठ के मौके पर अवकाश करने की मांग कर रही है लेकिन इसकी सुनवाई इतने सालों बाद की गई है. उन्होंने कहा कि छठ के अवसर पर अवकाश घोषित करने के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना का दिल से आभार व्यक्त करता हूं. सार्वजनिक अवकाश पूर्वांचल की जीत है और भाजपा का सपना पूरा हुआ है.
यह भी पढ़ें- Wayanad में बहन प्रियंका के लिए प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी, संविधान को लेकर कही बड़ी बात