लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नेता प्रतिपक्ष को सदन में नियमों के पालन की नसीहत दी है. ओम बिरला ने कहा कि कार्यवाही के दौरान अक्सर विपक्षी बाधा डालते हैं.
NEW DELHI: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नेता प्रतिपक्ष को सदन में नियमों के पालन की नसीहत दी है.ओम बिरला ने कहा कि कार्यवाही के दौरान अक्सर विपक्षी बाधा डालते हैं, जिससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंचती है. लोकसभा अध्यक्ष ने बुधवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी से कहा कि वे प्रक्रिया के नियमों का पालन करें, जिनका पालन सदस्यों से सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए अपेक्षित है. यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि अध्यक्ष ने यह टिप्पणी क्यों की.
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदस्यों से अपेक्षा की जाती है कि वे सदन के उच्च मानकों और गरिमा को बनाए रखने वाले तरीके से आचरण करें. अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि मेरे संज्ञान में कई ऐसे मामले आए हैं, जहां सदस्यों का आचरण उच्च मानकों के अनुरूप नहीं है. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस सदन में पिता और पुत्री, माता और पुत्री, पति और पत्नी सदस्य रहे हैं.
इस संदर्भ में मैं विपक्ष के नेता से अपेक्षा करता हूं कि वह नियम 349 के अनुसार आचरण करें, जो सदन में सदस्यों द्वारा पालन किए जाने वाले नियमों से संबंधित है. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि विशेष रूप से विपक्ष के नेता से यह अपेक्षा की जाती है कि वह नियमों के अनुसार आचरण करें.
ये भी पढ़ेंः चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने की पहलः 1 लाख से अधिक बूथ लेवल अफसरों को प्रशिक्षित करेगा आयोग