Pollution in Delhi: दिल्ली सरकार द्वारा एयर पॉल्यूशन के बढ़ते खतरे को लेकर कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. ऐसे में न्यूज चैनल Live Times ने भी प्रदूषण को कम करने के कुछ आसान उपाय बताए हैं.
18 November, 2024
Pollution in Delhi: जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे उत्तर भारत में एयर पॉल्यूशन का स्तर भी खतरनाक श्रेणी में पहुंचता जा रहा है. कई शहरों में एयर की क्वालिटी ‘बहुत खराब’ और ‘गंभीर’ दर्ज की गई है. इसके चलते सबकी नजरें राजधानी नई दिल्ली पर टिकी हुई हैं, जो कोहरे की एक मोटी परत से ढका नजर आ रहा है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सोमवार की सुबह 481 दर्ज किया गया है. नई दिल्ली में घने कोहरे को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बीते रविवार दिल्ली का AQI स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया था. दिल्ली सरकार द्वारा एयर पॉल्यूशन के बढ़ते खतरे को लेकर कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. आइए आज हम आपको बताएंगे कि प्रदूषण को कम करने के लिए आप क्या उपाय कर सकते हैं.
साइकिल का उपयोग या पैदल चलें
वायु प्रदूषण को बढ़ाने में डीजल और पैट्रोल से चलने वाले वाहन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ऐसे में बेहतर होगा कि आप ट्रेवलिंग के लिए पब्लिक ट्रान्सपोर्ट, साइकिल या पैदल चलने को बढ़ावा दें.
कार की गति को धीरे-धीरे बढ़ाएं
वायु प्रदूषण को बढ़ाने में कार अहम रोल प्ले करती है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप कार को चलाते वक्त इसकी गति को धीरे-धीरे बढ़ाएं और गति की सीमा का बखूबी पालन करें.
वाहन की समय पर सर्विस कराएं
अगर आप अपने वाहन की समय-समय पर सर्विस नहीं करवाते हैं तो इससे भी वायु प्रदूषण को बढ़ावा मिलता है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप अपने वाहन का रखरखाव करें और टायरों में हवा भरवाने का भी ध्यान रखें.
वाहन में धुआं रहित ईंधन लगवाएं
एयर पॉल्यूशन को कम करने के लिए आप अपने वाहन में धुआं रहित ईंधन और अच्छे उपकरण लगवाकर ही इस्तेमाल करें. ऐसे में बेहतर होगा कि आप समय-समय पर वाहन के पॉल्यूशन की जांच कराते रहें.
कचरा जलाने से बचें
कचरे का धुआं वायु प्रदूषण को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप कचरा जलाने से बचें और रसायन युक्त उत्पादों का उपयोग भी न करें.
पॉल्यूशन से बचने वाले पौधे लगाएं
एयर पॉल्यूशन से खुद को बचाए रखने के लिए आप घर में ऐसे पौधे लगाएं जो प्रदूषण को कम करने में मददगार होते हैं. ऐसा करने से घर की हवा साफ रहेगी, जिससे पॉल्यूशन का असर सेहत पर नहीं पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: GRAP 4 : दिल्ली में लागू हुआ ‘मिनी लॉकडाउन’ फटाफट नोट करें किन चीजों पर लगा प्रतिबंध ?
वायु और सौर ऊर्जा स्त्रोत का उपयोग
वायु प्रदषण को कम करने के लिए ऊर्जा के नए स्रोतों जैसे- वायु और सौर ऊर्जा के स्त्रोतों को अधिक से अधिक उपयोग में लाएं.
निर्माण प्रथाओं को प्रोत्साहित करें
अगर आपके आस-पड़ोस में कहीं कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है तो ऐसे में धूल और प्रदूषण को कम करने के लिए टिकाऊ निर्माण प्रथाओं को प्रोत्साहित करें.