Swati Maliwal News: राज्यसभा सदस्य और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल राजेंद्र नगर इलाके में छात्रों से मिलने पहुंचीं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों से उन्होंने मुलाकात की.
28 July, 2024
Swati Maliwal News: राज्यसभा सदस्य और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में छात्रों से मिलने पहुंची. प्रदर्शन कर रहे छात्रों से उन्होंने मुलाकात की और कहा कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि हत्या है. स्वाति मालीवाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि अब तक दिल्ली सरकार का कोई भी प्रतिनिधि घटनास्थल पर क्यों नहीं आया ? स्वाति मालीवाल ने इस मामले में आम आदमी पार्टी के मंत्रियों और मेयर को छात्रों से माफी मांगने को कहा है.
दिल्ली सरकार का कोई मंत्री आया
स्वाति मालीवाल ने कहा कि इस घटना से छात्र बहुत गुस्से में हैं. इस हादसे को 12 घंटे से भी ज्यादा समय हो गया गया है, लेकिन ना तो दिल्ली सरकार का कोई मंत्री आया है, ना ही एमसीडी का मेयर और ना ही कोई अधिकारी. स्वाति मालीवाल ने कहा कि ये मौतें कोई आपदा नहीं बल्कि हत्या है. सभी बड़े अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी तो यह भी नहीं पता है कि 3 मौतें ही हुई हैं या इससे भी ज्यादा मरे हैं.
छात्रों से मांगनी चाहिए माफी
उन्होंने कहा कि सरकार के सभी प्रतिनिधियों को घटनास्थल पर आना चाहिए और छात्रों से माफी मांगनी चाहिए. राज्यसभा सदस्य ने कहा कि इतने इलीगल सेंटर कैसे खुल जाते हैं? अगर इन्होंने पैसे नहीं खाया हैं तो इतने कोचिंग कैसे चल रहे हैं. यह बहुत बड़ा मामला है. स्वाति मालीवाल ने कहा कि वो इस मुद्दे को संसद में उठाएंगी. इसके साथ ही स्वाति मालीवाल ने कहा कि मृतकों के परिवार वालों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए. दिल्ली ऐसे नहीं चलेगी. स्वाति मालीवाल ने कहा 12 दिन पहले छात्रों ने पार्षद को ड्रेन सिस्टम को लेकर शिकायत की थी, अगर इसकी सफाई हो जाती तो यह हादसा नहीं होता, इसलिए पार्षद और उनके ऊपर के सभी लोगों को जवाब देना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Mata Prasad Pandey बने UP विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, अखिलेश यादव ने चला ब्राह्मण दांव, जानें सियासी सफर