Bihar News: बिहार में बारिश के दौरान बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया.
06 July, 2024
Bihar News: बिहार के 6 जिलों में पिछले 24 घंटों में बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जहानाबाद, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, सारण और सुपौल जिलों से बिजली गिरने से मौत की खबरें मिली हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.
इन जिलों में हुई मौतें
मॉनसून की दस्तक के बाद पूरे देश में भारी बारिश का दौर जारी है. कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से नदिया उफान पर हैं. कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. उत्तर प्रदेश और बिहार में मॉनसून ने एंट्री कर ली है. इससे दोनों राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. भारी बारिश के बीच बिहार के 6 जिलों में पिछले 24 घंटों में बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अनुसार, जहानाबाद जिले में 3, मधेपुरा में 2, पूर्वी चंपारण में 1, रोहतास 1, सारण और सुपौल में 1-1 मौत हुई है.
बिजली गिरने से कैसे करें अपना बचाव
बारिश के दौरान खेतों, खुले मैदानों, पेड़ों या किसी ऊंचे खंभे के पास न जाएं, क्योंकि इन पर बिजली गिरने की संभावना सबसे ज्यादा होती है. बिजली से बचने के लिए आपको सुरक्षित और बंद जगह ढूंढना चाहिए. बारिश के दौरान अगर आप बाहर निकल रहे हैं तो फोन का इस्तेमाल करने से बचें. जब भी बारिश हो तो जमीन पर नंगे पैर न रहें. रबर की चप्पलों का प्रयोग करें.