Safdarjung Hospital Fire: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की पुरानी इमरजेंसी बिल्डिंग में मंगलवार को भीषण आग लग गई. अभी तक कोई जनहानि की खबर नहीं है.
25 June, 2024
Safdarjung Hospital Fire: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की पुरानी इमरजेंसी बिल्डिंग में मंगलवार को आग लग गई. आग के इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. यह अलग बात है कि आग के बाद फैले धुएं के कारण कुछ नर्सिंग स्टाफ अस्पताल की तीसरी मंजिल पर फंस गए, लेकिन उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. दिल्ली अग्निशमन सेवा (Delhi Fire Service) के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को यहां सफदरजंग अस्पताल की पुरानी आपातकालीन इमारत के एक स्टोर रूम में आग लग गई, लेकिन आग से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा.
आग पर पाया काबू
सफदरजंग अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया. अब सब कुछ नियंत्रण में है. आग से किसी भी मरीज को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. वहीं, दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि विभाग को सुबह करीब 10.40 बजे आग लगने की सूचना मिली. आग सफदरजंग अस्पताल की पुरानी आपातकालीन इमारत के स्टोर रूम में लगी थी. आग बुझाने के लिए 7 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
DFS के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर पर शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. आग लगने की सूचना सफदरजंग पुलिस स्टेशन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने अग्निशमन कर्मियों के साथ मिलकर आग पर काबू पा लिया.