प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों के चेहरे खिल गए, जब सीधे उनके खाते में पैसे आए. अब गरीबों का भी अपना घर होगा, जिससे प्रदेश और खुशहाल होगा.
Haryana: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों के चेहरे खिल गए, जब सीधे उनके खाते में पैसे आए. अब गरीबों का भी अपना घर होगा, जिससे प्रदेश और खुशहाल होगा. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत अपना पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता के रूप में प्रदेश के 36 हजार पात्र परिवारों के खातों में 151 करोड रुपए की पहली किस्त जारी की.
हर पात्र परिवार को मकान बनाने के लिए मिले 45 हजार
योजना के तहत पहली किस्त के रूप में प्रत्येक पात्र परिवार को मकान बनाने के लिए 45 हजार-45 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की गई. मुख्यमंत्री द्वारा यह राशि हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में जारी की गई. श्री सैनी ने सभी लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि गरीब व्यक्ति का सपना होता है कि उनका अपना घर हो. आज इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश में 36 हजार घर बनने की शुरुआत हो रही है. जब लोग आगे बढ़ेंगे तो देश और प्रदेश भी तरक्की करेगा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर परिवार को पक्का मकान उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई है. इसे और गति देते हुए प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना क्रियान्वित की जा रही है. जहां मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा घर का सपना साकार करने के लिए प्लाट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांव में जो पात्र परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं ले पाए उनके लिए पोर्टल खोल दिया गया है. ऐसे परिवार पोर्टल पर पंजीकरण करके अपने पक्के मकान के सपने को पूरा कर सकते हैं.
14 शहरों में पक्के मकान बनाने के लिए दिए गए 30-30 गज के प्लाट
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत यह पंजीकरण भी शुरू हो गया है. कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 14 शहरों में 15256 परिवारों को पक्के मकान बनाने के लिए 30-30 गज के प्लाट उपलब्ध करवाए गए हैं. इनमें सीवरेज, पानी, सड़क, बिजली आदि जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रवासी श्रमिकों को औद्योगिक क्षेत्र में आवास देने की नीति भी बनाई है.
इसके तहत औद्योगिक सम्पदाओं में डॉरमेट्री और एकल कक्ष जैसे आवासीय परिसरों का निर्माण किया जाएगा. इसके अतिरिक्त सोनीपत में भी किराए पर मकान देने के लिए 1600 फ्लैट का निर्माण किया जाएगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाईन, विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ अमित कुमार अग्रवाल, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक के मकरंद पांडुरंग, हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के महानिदेशक जे गणेशन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः आक्रांताओं का महिमामंडन करने वालों पर जमकर बरसे योगी, बताया देशद्रोह, कहा- नया भारत नहीं करेगा स्वीकार
- दिल्ली से कमलेश कुमार सिंह की रिपोर्ट