Haryana Bank Fraud Case: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी कांग्रेस के लिए गुरुवार सुबह चौंकाने वाली खबर आई. कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के ठिकानों पर ED छापेमारी कर रही है.
18 July, 2024
Haryana Bank Fraud Case: आर्थिक अपराध, भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की कार्रवाई जारी है. ताजा मामले में ED ने बैंक घोटाला मामले में हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता राव दान सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की है. समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, ED ने गुरुवार को 1,392 करोड़ रुपये के कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी के मामले हरियाणा के कांग्रेस विधायक राव दान सिंह, एक धातु निर्माण कंपनी और उसके प्रमोटरों के ठिकानों पर छापेमारी की.
15 स्थानों पर तलाशी जारी
केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक, गुरुग्राम कार्यालय द्वारा दिल्ली और जमशेदपुर के साथ-साथ महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ और गुरुग्राम सहित लगभग 15 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है. सूत्रों के अनुसार, महेंद्रगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के 65 वर्षीय विधायक राव दान सिंह, उनके बेटे अक्षत सिंह, कंपनी एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड (एएसएल) और इसके प्रमोटर मोहिंदर अग्रवाल, गौरव अग्रवाल और कुछ अन्य के परिसरों पर छापेमारी चल रही है.
लोन लिया पर नहीं किया वापस
बताया जा रहा है कि एएसएल कोल्ड रोल स्टील उत्पादों का निर्माण करती है. इस कंपनी पर 1,392 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में शामिल होने का आरोप है. शिकायत मिलने पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने वर्ष 2022 में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था. सूत्रों ने बताया कि आरोप है कि राव दान सिंह के परिवार और उनकी कंपनियों ने एएसएल से ऋण लिया था, लेकिन कभी वापस नहीं किया और बाद में इन निधियों को बट्टे खाते में डाल दिया गया.
यह भी पढ़ें : NEET Paper Leak Raw Hearing: विवादों से घिरी नीट-यूजी 2024 से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी अहम सुनवाई