Haryana Politics: हरियाणा में 1982 में तत्कालीन राज्यपाल जीडी तापसे को नाराज पूर्व सीएम देवी लाल ने थप्पड़ मार दिया था.
12 October, 2024
Haryana Oath Ceremony: हरियाणा में लगातारी तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में 17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा. यह जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दी है. इस बीच क्या आप जानते हैं कि हरियाणा का एक वाकया जब मुख्यमंत्री पद की शपथ से पहले पूर्व सीएम ने राज्यपाल के गाल पर जड़ दिया था जोरदार थप्पड़.
मामला वर्ष-1982 का है जब तत्कालीन राज्यपाल जीडी तापसे ने कांग्रेस नेता चौधरी भजन लाल को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दी थी. उसके बाद जो हुआ उसकी गूंज राजधानी दिल्ली के साथ ही समूचे देश भर में महीनों तक गूंजती रही थी. यह घटना अब भी राजनीति में याद की जाती है.
किसी भी दल को नहीं मिला था बहुमत
1982 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिल पाया था. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 35, लोकदल को 31 और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 6 सीटें ही मिल पाई थीं. बहुमत न होने के बावजूद कांग्रेस और लोकदल दोनों ने ही सरकार बनाने का दावा पेश किया था.
किया था बहुमत का दावा
तत्कालीन राज्यपाल जीडी तापसे ने कांग्रेस नेता चौधरी भजन लाल को शपथ दिला दी थी. जानकारी मिलते ही लोकदल के नेता चौधरी देवी लाल अपने सभी विधायकों के साथ राजभवन में पहुंच गए. इस दौरान लोकदल ने सभी विधायकों की परेड भी कराई और दावा किया कि उनके पास बहुमत है और उन्हें ही सीएम की शपथ दिलाई जाए. लेकिन राज्यपाल ने उनकी एक न सुनी और ऐसा करने से साफ मना कर दिया. देवी लाल के साथ वहां मौजूद लोक दल के बड़े नेता भी यही नारे लगा रहे थे कि भजनलाल मंत्रिमंडल को बर्खास्त करके लोकदल की सरकार बनाए.
राज्यपाल और देवीलाल भिड़ गए थे मंच पर
इसी दौरान चौधरी देवी लाल और राज्यपाल जीडी तापसे के बीच बहुत तीखी बहस हो गई, लेकिन राज्यपाल के रवैये से गुस्साए देवी लाल ने तपासे की ठुड्डी पकड़ी और खरीखोटी सुनाने लगे. चौधरी देवीलाल से खुद को छुड़ाते हुए राज्यपाल ने उनका हाथ झटका तो गुस्साए चौधरी देवीलाल ने उनके गाल पर जोरदार तमाचा जड़ दिया. इस थप्पड़ की गूंज देश की राजधानी दिल्ली के साथ पूरे देश भर में महीनों तक गूंजती रही.
यह भी पढ़ें: कब होगा नायब सिंह सैनी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह ? सामने आई डेट और टाइमिंग