Braj Mandal Yatra 2024: ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा (Brij Mandal Jalabhishek Yatra) से पहले हरियाणा के नूंह जिले में इंटरनेट-SMS सेवा पर 24 घंटे के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है.
21 July, 2024
Braj Mandal Yatra 2024: पिछले साल हुए हिंसक प्रदर्शन से सबक लेते हुए ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा (Brij Mandal Jalabhishek Yatra) को लेकर हरियाणा में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी सरकार अधिक सतर्क है. संभावित बवाल और कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर नायब सिंह सरकार ने ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले नूंह जिले में कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, नूंह जिले में आगामी 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट और एक साथ कई लोगों को SMS भेजने की सेवाओं पर 24 घंटे के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है.
गड़बड़ी के मद्देनजर लिया फैसला
हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अनुराग रस्तोगी ने इस बाबत आदेश जारी किया है. इसके अनुसार, नूंह जिले में इंटरनेट सेवा रविवार शाम छह बजे से सोमवार शाम छह बजे तक स्थगित है. आदेश में कहा गया है कि नूंह जिले में तनाव, गड़बड़ी, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक शांति के अलावा सौहार्द्र बिगाड़ने की आशंका है, ऐसे में इस तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं. यह आदेश व्हाट्सएप, फेसबुक और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के माध्यम से गलत खबर और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए दिया गया है.
जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
नूंह पुलिस का कहना है कि ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा को सुचारू रूप से कराने के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. इसी कड़ी में मोबाइल इंटरनेट और एक साथ कई लोगों को SMS भेजने की सेवाओं पर 24 घंटे के लिए प्रतिबंध लगाया गया है. गौरतलब है कि पिछले साल 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद के जुलूस के दौरान हिंसा में दो होमगार्ड की मौत हो गई थी और कई पुलिस कर्मियों समेत कम से कम 15 घायल हो गए थे.
देश-दुनिया की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक करें