Haryana Assembly Election 2024: बीते कई चुनावों में मेहम विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा है. हालांकि, साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर निर्दलीय की जीत हुई थी.
04 September, 2024
Haryana Assembly Election 2024: मेहम (Meham) विधानसभा सीट हरियाणा (Haryana) के 90 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. मेहम का निर्वाचन क्षेत्र कोड 60 है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 139013 वोटर हैं. पुरुष मतदाताओं की संख्या 98498 हैं. वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 83315 हैं. थर्ड जेंडर के मतदाता यहां पर 1 हैं. बीते कई चुनावों में मेहम विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा है. हालांकि, साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर निर्दलीय की जीत हुई थी. इस सीट पर बलराज कुंडू (Balraj Kundu) विधायक हैं.
क्या रहा बीते चुनावों का परिणाम
बता दें कि साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला था. इस सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे बलराज कुंडू ने कांग्रेस के उम्मीदवार रहे आनंद सिंह दांगी (Anand Singh Dangi) को हराया था. वैसे इस सीट पर 15 साल तक कांग्रेस का कब्जा रहा. कांग्रेस के आनंद सिंह दांगी ने साल 1991, 2005, 2009, 2014 में इस सीट से जीत हासिल की थी. साल 1967 से लेकर अब तक BJP का इस सीट पर खाता तक नहीं खुला है.
5 अक्टूबर को होगा मतदान
हरियाणा में चुनाव आयोग ने अब विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी है. अब 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को मतदान होगा. 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी. हरियाणा में साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में 90 सीटों पर BJP ने 40 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था. कांग्रेस को 31 सीटों पर तो JJP को 10 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
यह भी पढ़ें: हरियाणा की राजनीति में ‘दंगल’ की तैयारी, राहुल गांधी से मिले विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया