Himachal News: हिमाचल सरकार ने ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अब फ्री पानी को बंद कर दिया है. जल उपभोक्ताओं को पानी का रेंट देना होगा.
10 August, 2024
Himachal News: हिमाचल सरकार ने ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को बड़ा झटका दिया है. बिजली के बाद अब फ्री पानी को भी बंद कर दिया गया है. जल उपभोक्ताओं को पानी का रेंट देना होगा. लोगों को पानी के लिए हर महीने 100 रुपये देना होगा. जल शक्ति विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में सभी के घर पर मीटर लगाएगा. बता दें कि गुरुवार को आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.
हर महीने देना होगा 100 रुपए
हालांकि सभी जल उपभोक्ताओं को पानी के लिए रेंट नहीं देना होगा. जिन परिवारों की सलाना आया 50,000 रुपये से अधिक हैं, उन्हें हर महीने 100 रुपए देना होगा. इसके अलावा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को किलोलीटर इस्तेमाल के आधार पर हर महीने बिल भेजा जाएगा. जल शक्ति विभाग का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि राजस्व को बढ़ाया जा सके और सब्सिडी को कम करना है.
किन-किन लोगों को मिलेगा मुफ्त पानी
सुक्खू सरकार ने मुफ्त पानी बंद करने को लेकर यह तर्क दिया कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति बेहद खराब है, जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है. बता दें कि बीपीएल, आईआरडीपी, एकल नारी, विधवा महिला, दिव्यांग श्रेणी के लोगों को मुफ्त में ही पानी दिया जाएगा. उन्हें पानी का बिल नहीं देना पड़ेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में होटल, रेस्टोरेंट व अन्य व्यवसायिक चला रहे लोगों को व्यवसायिक कनेक्शन वाला बिल देना होगा.
जल शक्ति विभाग को हुआ भारी नुकसान
जल शक्ति विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में लगभग 10,000 जल आपूर्ति योजनाओं का संचालन कर रहा है, उससे मुफ्त पानी की आपूर्ति के कारण लगभग 800 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि पिछली BJP सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले मई 2022 में ग्रामीण इलाकों में मुफ्त पानी की आपूर्ति करने का फैसला किया था और इससे इन योजनाओं का रखरखाव और संचालन करने वाले जन शक्ति विभाग को भारी नुकसान हुआ.
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वायनाड दौरा आज, लैंडस्लाइड पीड़ितों से करेंगे मुलाकात