Himachal Samosa Kand: पूर्व मुख्यमंत्री ने समोसा जांच रिपोर्ट के लीक होने के मामले में होने वाली कार्रवाई पर सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को तानाशाह बताया है.
Himachal Samosa Kand: हिमाचल प्रदेश का बहुचर्चित समोसा कांड फिर से चर्चा में आ गया है. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP यानि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जय राम ठाकुर ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने समोसा जांच रिपोर्ट के लीक होने के मामले में होने वाली कार्रवाई पर सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार को अराजक और तानाशाह बताया है.
CID समोसा कांड की हो रही जांच
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने शनिवार कहा है कि राज्य की कांग्रेस सरकार समोसा जांच रिपोर्ट के लीक होने के मामले में FIR दर्ज करके मीडिया की स्वतंत्रता को निशाना बना रही है. साथ ही कहा कि सरकार दिशाहीन, अराजक और तानाशाह हो गई है और पुलिस विभाग ने हंगामा मचा रखा है, क्योंकि मुख्यमंत्री को एक समोसा नहीं मिल पाया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के संसाधन और ऊर्जा इस बात की जांच में बर्बाद हो गई है कि समोसा किसने परोसा, CID समोसा कांड को मीडिया में किसने लीक किया. साथ ही कहा कि इस तरह की कार्रवाई मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला है.
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस कार्रवाई से सरकार मीडिया को यह संदेश देना चाहती है कि वह उनकी विफलताओं के खिलाफ लिखने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेगी. साथ ही कहा कि संवेदनशील मामले बार-बार मीडिया में लीक हो जाते हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री को यह स्पष्ट करना चाहिए कि ऐसे कितने मामले पहले ही लीक हो चुके हैं और इससे राज्य की संप्रभुता और आंतरिक सुरक्षा को कितना खतरा है.
यह भी पढ़ें: हिमाचल में समोसे आए थे सुक्खू के लिए, खा लिए सीएम के स्टाफ ने; अब होगी मामले की CID जांच
पिछले साल 21 अक्टूबर का है मामला
जयराम ठाकुर ने सरकार से यह भी स्पष्ट करने को कहा कि समोसे की जांच में किस तरह की गोपनीयता है और इसका जनहित से क्या संबंध है. शिमला पुलिस ने CID क्राइम के SP की शिकायत पर 11 फरवरी को CID विभाग से सूचना और दस्तावेज लीक करने के लिए अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी, जालसाजी, सार्वजनिक शरारत और आपराधिक साजिश के तहत FIR दर्ज की थी. दरअसल, यह पूरा मामला पिछले साल 21 अक्टूबर का है.
पूरे प्रदेश में हंगामा तब शुरू हो गया था, जब लक्कड़ बाजार के होटल रेडिसन ब्लू से तीन डिब्बे लाए गए थे. इन डिब्बों में समोसे और केक थे. समोसे और केक को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को परोसा जाने वाला था. CID मुख्यालय में एक समारोह के दौरान पता चला कि खाने के पैकेट मुख्यमंत्री को न देकर के स्टाफ और सुरक्षा कर्मचारियों को दे दी गए हैं. इसके बाद पूरे मामले के लिए CID जांच बैठा दी गई. इस मामले में IG रैंक के एक अधिकारी, SI और ASI और एक हेड कांस्टेबल का नाम सामने आया था.
यह भी पढ़ें: समोसा कांड के बाद जंगली मुर्गे ने बढ़ाई सियासी गर्मी, जानें क्या है विवाद जिस पर घिरे सीएम सुक्खू
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram