Sambhal Violence: बर्क ने ये भी कहा कि जबतक निष्पक्षता से मुझे इस मामले में पूरा न्याय नहीं मिल जाता है तबतक अन्याय के खिलाफ ये कानूनी लड़ाई जारी रहेगा.
Sambhal Violence: संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क आज संभल हिंसा केस में यूपी एसआईटी की टीम के सामने पेश होने वाले हैं. बर्क ने एसआईटी की टीम के सामने पेश होने से पहले ही एक प्रेस कांन्फ्रेंस की जहां उन्होंने कहा कि मेरा भारतीय संविधान के प्रति पूरा विश्वास है. मैं न्यायपालिका की प्रक्रिया पर पूर्ण भरोसा रखता हूं. हालांकि आज में बिल्कुल शारीरिक रूप से स्वस्थ नहीं हूं, डॉक्टर ने मुझे आराम करने की हिदायत दी है, फिर भी पूछताछ में शामिल होने के लिए जा रहा हूं. मैं नहीं चाहता कि पुलिस प्रशासन को ऐसा लगे कि मैं जांच में सहयोग नहीं करना चाहता. प्रेस कान्फ्रेंस के बाद संभल सांसद जिया उर रहमान बर्क कोतवाली पहुंचे.
सपा सांसद पर गंभीर आरोप
गौर करने वाली बात ये है कि 24 नवंबर 2024 को संभल में भड़की हिंसा के मामले में सपा के सांसद पर गंभीर आरोप हैं. पुलिस ने इस मामले में उन्हें दोषी बनाया है. सांसद के ऊपर हिंसा के दौरान समाज विशेष के लोगों को भड़काने के आरोप है. एसआईटी ने इसी मामले की जांच और पूछताछ के लिए उनको नोटिस भेजा था. बर्क ने कहा था कि इस मामले में उनके नाम को बेवजह घसीटने की कोशिश की गई है. जब मेरे खिलाफ मामला दर्ज हुआ तो मैंने गलत तरीके से मेरे नाम को जोड़े जाने के खिलाफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ स्पीकर से मुलाकात की थी.
‘अन्याय के खिलाफ ये कानूनी लड़ाई जारी रहेगी’
बर्क ने ये भी कहा कि जबतक निष्पक्षता से मुझे इस मामले में पूरा न्याय नहीं मिल जाता है तबतक अन्याय के खिलाफ ये कानूनी लड़ाई जारी रहेगी. जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के आरोपों में संभल पुलिस की एक टीम भारी फोर्स के साथ सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के आवास पर नोटिस देने के उद्देश्य से पहुंची थी. लेकिन पहुंचने पर पता लगा कि सांसद उस समय आवास पर नहीं थे बल्कि दिल्ली गए हुए थे.
संभल शाही जामा मस्जिद के सदर की भी हुई गिरफ्तारी
यूपी पुलिस ने इसी मामले में संभल के शाही जामा मस्जिद के सदर, जफर अली को विवादित स्थल पर पत्थरबाजी और फायरिंग के मामले में पूछताछ के बाद अरेस्ट किया था. जफर अली की गिरफ्तारी भी 24 नवंबर 2024 की संभल हिंसा की घटना से जुड़ी हुई है.
ये भी पढ़ें..‘देश के लोगों के लिए कुछ भी असंभव नहीं…’ मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने पर बोले PM मोदी