2023 Israel–Hamas war : इजराइली एंबेसी की सिक्युरिटी को लेकर दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसके आसपास कई सीसीटीवी कैमरे लगाकर सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है.
03 August, 2024
2023 Israel–Hamas war : तेहरान में हमास नेता की हत्या के बाद खुफिया एजेंसियों ने इजराइली दूतावास (Israeli Embassy) और चबाड हाउस की सिक्युरिटी का का रिव्यू किया गया है. ईरान की राजधानी तेहरान में 31 जुलाई को हमास नेता इस्माइल हानियेह (Ismail Haniyeh) और उनके बॉडीगार्ड की एक हवाई हमले में मौत हो गई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इजराइली दूतावास की बिल्डिंग के आसपास दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को लेकर बैठक की है.
इमारत के बाहर लगाए CCTV कैमरे
सिक्युरिटी को लेकर दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोनों इमारतों के आसपास कई सीसीटीवी कैमरे लगाकर सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो पुलिसकर्मियों की भी संख्या बढ़ाई जाएगी. बीते गुरुवार को सोशल मीडिया ‘X’ पर एक पोस्ट में अफवाह के बाद दिल्ली पुलिस ने सफाई पेश करते हुए इसे फर्जी खबर बताया, लेकिन बयान जारी करने के बाद इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. बीते तीन सालों में इजराइली दूतावास के बाहर 2 बार हल्के विस्फोट हुए हैं.
इजराइली सेना ने इस्माइल हानियेह को मार गिराया
वहीं, केंद्र ने पिछले साल शुरू हुए इजराइल और हमास के बीच यु्द्ध छिड़ने के बाद इजराइली दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी थी. हाल ही में इजराइली सेना ने हिजबुल्ला के कमांडर फुआद शुकर को मार गिराया. इसके बाद हमास के राजनीतिक चीफ इस्माइल हानियेह को तेहरान में ढेर कर दिया. इन दोनों की मौत के बाद मध्य पूर्वी एशिया में हलचल तेज हो गई. बताया जा रहा है कि इस हमले में इजराइल की एजेंसी मोसाद का साथ ईरान के सुरक्षा अधिकारियों ने भी दिया. तेहरान की जिस बिल्डिंग में हानियेह रुके हुए थे, उसमें बम लगाने के लिए मोसाद ने ईरानी एजेंटों को अपने पाले में कर लिया था.
यह भी पढ़ें- कमला हैरिस की नस्लीय पहचान पर ट्रंप ने किया हमला, उपराष्ट्रपति ने दिया करारा जवाब