Mukhtar Ansari Death: यूपी के बड़े माफिया और डॉन मुख्तार अंसारी की बृहस्पतिवार शाम को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बांदा जेल में हार्ट अटैक आने के बाद मुख्तार को बांदा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया था.
28 March, 2024
Gangster And Politician Mukhtar Ansari Passes Away : पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे माफिया मुख्तार अंसारी की अस्पताल में इलाज के दौरान बृहस्पतिवार शाम को मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, मुख्तार अंसारी की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हुई. जेल में तबीयत खराब होने पर अस्वस्थ हालत में मुख्तार अंसारी को बांदा के मेडिकल कॉलेज में लाया गया था. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बता दें कि मुख्तार अंसारी कई मामले में सजा पाने के बाद बांदा जेल में बंद था.
कई जिलों में अलर्ट जारी
उधर, माफिया मुख़्तार अंसारी की मौत के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसका साथ ही बांदा में भी हाई अलर्ट जारी हुआ है. वहीं, हालात के मद्देनजर बलिया, गाजीपुर, मऊ सहित अन्य जिलों की पुलिस भी अलर्ट पर है, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं आए.
रोजा रखने के दौरान बिगड़ी तबीयत
जानकारी सामने आ रही है कि रमजान का महीना होने से मुख्तार अंसारी रोजा रखता था. कहा जा रहा है कि बृहस्पतिवार को रोज़ा रखने के बाद ही उसकी तबीयत खराब हुई. इसके बाद मुख्तार को जेल में दिल का दौरा पड़ा. वह बैरक में बेहोश मिला, जिसके बाद तत्काल उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
परिजन का आरोप, दिया जा रहा था धीमा जहर
यह भी जानकारी सामने आ रही है कि मुख़्तार अंसारी की पिछले कई दिनों से तबीयत खराब थी. परिजन का आरोप है कि मुख़्तार अंसारी ने खुद ही जेल में धीमा ज़हर दिए जाने की शिकायत की थी. इसे लेकर काफी बवाल मचा था. मुख्तार ने कहा था कि उसे खाने में धीमा ज़हर दिया जा रहा था और उसकी हालत ठीक नहीं है.
मुख्तार अंसारी के निधन पर समाजवादी पार्टी ने किया ट्वीट
वहीं, मुख्तार अंसारी के निधन पर समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है- ‘पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो। विनम्र श्रद्धांजलि.’
यह भी पढ़ें: LS Election Second Phase Nomination : देश की 89 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानें कब होगी वोटिंग