Jammu & Kashmir News : अवंतीपोरा पुलिस ने आंतकियों की 6 सहयोगी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने भारी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं.
28 September, 2024
Jammu & Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा पुलिस (Awantipora Police) ने आतंकियों के 6 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान सहयोगियों के पास पुलिस ने IED, हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. अवंतीपोरा पुलिस को जानकारी मिली थी कि आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) जम्मू-कश्मीर में ऐसे युवाओं की पहचान कर रहा है जिन्हें आसानी से अपने ग्रुप में शामिल करवाकर आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल किया जा सके.
विस्फोट करने के लिए दिए गए निर्देश
जिन युवाओं की पहचान की गई उनके पास से पिस्तौल, ग्रेनेड, IED समेत कई विस्फोटक सामग्री मिली है. बताया जा रहा है कि जिन हथियारों को उनसे बरामद किया गया उनसे टारगेट किलिंग, सुरक्षा बलों को निशाना बनाना और आईईडी बिछाने का निर्देश मिला था. जांच के दौरान पता चला है कि आतंकी संगठन ने इन युवाओं की मदद से IED लगाने की लिए कुछ स्थानों चिह्नित किया गया था. पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, पुलिस स्टेशन त्राल में मामला दर्ज कर FIR संख्या 108/2024 यू/एस 13/18 UAPA और 7/25 भारतीय शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह हथियार हुए बरामद
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में अब तक आतंकियों के 6 सहयोगियों की गिरफ्तार कर लिया गया है और इन आरोपियों से भारी संख्या में गोला-बारूद बरामद किया गया है. इनमें मुख्य रूप से 05 IED, आईईडी की लिए 17 बैटरियां, 02 पिस्तौल, 03 पिस्तौल मैगजीन, 30 डेटोनेटर, पिस्तौल के 25 जिंदा राउंड, 04 हथगोले और 20 हजार रुपये की नकदी शामिल है. बयान में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जांच जारी है और भी कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को मिली गुड न्यूज, 10 में से 10 सीटें जीतीं