Sopore Encounter: जम्मू-कश्मीर के बारामुल्ला जिले के सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है.
24 August, 2024
Sopore Encounter: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बारामुल्ला जिले के सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने अब तक एक आतंकी को मार गिराया है. सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच लगातार फायरिंग हो रही है. मारे गए आतंकी के पास से कई दस्तावेज, हथियार और बम बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर में इन दिनों लगातार आतंकी गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं.
सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़
सोपोर में आतंकियों के बीच मुठभेड़ तब शुरू हुई जब इलाके में सुरक्षा बल के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इसी बीच आतंकियों ने सुरक्षाबलों के जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी करके आतंकियों को घेर लिया है.
14 अगस्त को भी हुई थी मुठभेड़
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में 14 अगस्त को भी आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में सेना के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया था. हालांकि, इस मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी शहीद हो गए थे. शहीद हुए अधिकारी का नाम कैप्टन दीपक सिंह था.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में PDP को बड़ा झटका, प्रमुख प्रवक्ता सोहेल बुखारी ने दिया इस्तीफा