Jammu & Kashmir Election 2024 : जम्मू-कश्मीर चुनाव में दो चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है और इस दौरान कई ऐसे उम्मीदवार हैं जो छठी-सातवीं बार चुनाव जीतने की लाइन में लगे हैं.
27 September, 2024
Jammu & Kashmir Election 2024 : जम्मू-कश्मीर में 10 वर्ष के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव के 2 चरण पूरे हो गए हैं और 239 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में बंद हो गया है. अब तीसरे और अंतिम चरण में 40 सीटों पर मतदान होना है. ऐसे में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में तीन उम्मीदवार ऐसे हैं जो रिकॉर्ड छठी और सातवीं बार जीत दर्ज करने की कोशिश कर रहे हैं. नेशनल कांफ्रेंस के नेता और राथर बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ निर्वाचन क्षेत्र से सातवीं बार जीत दर्ज करने कोशिश में लगे हैं. इस सीट पर उन्होंने साल 1977 से 2014 तक प्रतिनिधित्व किया है.
PDP उम्मीदवार ने दी थी मात
अब्दुल रहीम राथेर जब पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के नेता गुलाम नबी लोन हंजूरा से हार गए थे, 80 वर्षीय वयोवृद्ध हंजूरा के खिलाफ एक बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि वह सातवीं बार चुनाव जीतकर जम्मू-कश्मीर में एक रिकॉर्ड बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, राथेर के सहयोगी पूर्व मंत्री अली मोहम्मद सागर भी सातवीं बार चुनाव जीतना चाहते हैं वह कभी भी विधानसभा चुनाव नहीं हारे हैं और इस शख्स ने 25 की उम्र में बटमालू से अपना पहला विधानसभा चुनाव जीता था जिसे उन्होंने साल 1987 में भी बरकरार रखा था.
हकीम मोहम्मद ने जीता 6 बार चुनाव
वहीं, हकीम मोहम्मद यासीन ने बडगाम जिले के खानसाहिब क्षेत्र से 6 बार विधानसभा चुनाव जीता है. एकमात्र अपवाद 1996 था जब उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था. इसके अलावा इस लाइन में सबसे ज्यादा चर्चाओं में नेशनल कांफ्रेंस के नेता और पूर्व स्पीकर मुबारक गुल का है जिन्होंने श्रीनगर के ईदगाह निर्वाचन क्षेत्र से छठी बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इसके साथ ही CPI(M) नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी दक्षिण कश्मीर की कुलगाम सीट से लगातार पांचवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- CEC ने तबादला आदेशों का पालन न करने पर जताई नाराजगी, महाराष्ट्र के CS और DGP से मांगा स्पष्टीकरण