Rajouri Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों ने सेना के कैंप पर हमला किया है. इसमें कुछ जवानों के घायल होने की खबर है.
22 July, 2024
Rajouri Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला राजौरी से सामने आया है. यहां ख्वास इलाके में आतंकियों ने सेना के कैंप पर हमला किया है. आतंकियों ने सेना के कैंप पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में सेना के कुछ जवानों के घायल होने की खबर है. गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव के लोग भी सिहर उठे और अपने घरों से बाहर निकल आए. फिलहाल सेना और पुलिस ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है.
तलाशी अभियान शुरू
मौके पर SSP और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीमें पहुंच चुकी हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सोमवार को गुंधा इलाके में एक सुरक्षा चौकी पर संदिग्ध आतंकियों द्वारा की गई गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर दी है. इसके साथ ही तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने सुबह 4 बजे गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की.
इस महीने हुए कई आतंकी हमले
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक अधिकारी सहित सेना के चार जवानों के शहीद हो गए थे. 19 जुलाई को भी जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर कुछ आतंकियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की थी, जिसको सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था और दो आतंकियों को मार गिराया था.
यह भी पढ़ें : Biden: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में आया नया मोड़, जो बाइडेन में छोड़ा मैदान; कमला हैरिस के नाम की सिफारिश की