Jharkhand Election 2024 : झारखंड में मतदान की तारीख करीब आने के बीच BJP और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है. इसी बीच BJP ने कहा कि हमारी सरकार आते ही UCC लागू किया जाएगा.
05
Jharkhand Election 2024 : झारखंड चुनाव की पहले चरण की वोटिंग के लिए 8 दिन बचे हैं. ऐसे में जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय ने मंगलवार को कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आएगी तो झारखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू किया जाएगा. BJP नेता रवींद्र राय झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि झारखंड में यूसीसी और एक राष्ट्र, एक चुनाव केवल जुमला है.
BJP जो कहती है, वह करती है
रवींद्र राय ने आगे कहा कि BJP जो कहती है वह करके दिखाती है, जैसे देश में हमने राम मंदिर बना दिया और धारा 370 को जम्मू-कश्मीर से उखाड़ फेंकने का काम हमारी सरकार ने करके दिखाया है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस प्रभारी अभी तोड़ा धैर्य रखें, आंख झुकाए और इसके बाद उनको समान नागरिक संहिता राज्य में लागू होता हुआ दिखेगा. इसके अलावा BJP ने संकल्प पत्र में घोषणाएं कि हैं वह भी जरूर लागू की जाएंगी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए देश में ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ भी लागू किया जाएगा और जम्मू-कश्मीर को पृथकतावाद करने वाला कानून 370 को भी खत्म कर दिया गया.
हरियाणा के बाद झारखंड की बारी
इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कोडराम में एक चुनावी सभा को संबोधित किया और विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव की तरह झारखंड में भी भारतीय जनता पार्टी बहुमत से सत्ता में आएगी. उन्होंने आगे कहा कि JMM के नेतृत्व वाला गठबंधन ने राज्य को जमकर लूटने काम किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह एक समय औरंगजेब ने लूटा था उसी तरह मंत्री आलमगीर ने झारखंड का पैसा लूटकर अपने पास रखा है.
यह भी पढ़ें- मालेगांव विस्फोट मामले की सुनवाई कर रही थी कोर्ट, उसे ही मिली बम से उड़ाने की धमकी, जानें क्या हुआ आगे