Champai Soren: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जमशेदपुर के टाटा मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
6 October, 2024
Champai Soren: झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जमशेदपुर के टाटा मेमोरियल अस्पताल (TMH) में भर्ती कराया गया. पूर्व सीएम के एक करीबी सहयोगी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री को ब्लड शुगर कम होने और चक्कर आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के जीएम डॉ सुधीर राय ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि अभी चंपई सोरेन की हालत स्थिर है.
ऑनलाइन सभा को करेंगे संबोधित
पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को रविवार को बरहेट में एक रैली को संबोधित करना था. हालांकि, तबीयत बिगड़ने के कारण अब वह इस रैली में शामिल नहीं हो पाएंगे. BJP नेता चंपई सोरेन अब अस्पताल से ऑनलाइन के माध्यम से रैली को संबोधित करेंगे. इसे लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
अगस्त में BJP में हुए थे शामिल
बता दें पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन अगस्त में JMM को छोड़कर BJP में शामिल हुए थे. उन्होंने JMM पर अनादर और अपमान करने का आरोप लगाया था. हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के इस्तीफे और उसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तारी के बाद 2 फरवरी को चंपई सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया था. हालांकि, हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद चंपई सोरेन ने 3 जुलाई को मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया था.
यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal ने PM मोदी को दिया चैलेंज, कहा- अगर ऐसा कर दिया तो BJP के लिए करूंगा प्रचार