Jharkhand Election 2024 : झारखंड चुनाव में बड़कागांव विधानसभा सीट की काफी चर्चा हो रही है. यहां से आजसू का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए रोशन लाल चौधरी मैदान में है.
01 November, 2024
Jharkhand Election 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच बड़कागांव सीट का चुनाव अहम मोड़ पर पहुंच गया है. NDA की तरफ से रोशन लाल चौधरी चुनावी मैदान में है और वह साल 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) मैदान में थे. लेकिन इस बार रोशन लाल चौधरी पाला बदलकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. लेकिन आजसू और बीजेपी के बीच इस विधानसभा चुनाव में गठबंधन हुआ है और वह तीसरी बार बड़कागांव सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
आजसू और बीजेपी के बीच गठबंधन
अब सवाल उठता है कि जब बीजेपी और आजसू के बीच गठबंधन है तो रोशन लाल चौधरी को भारतीय जनता पार्टी का दामन क्यों थामना पड़ा? बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह का कहना है कि रोशन लाल चौधरी भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें कार्यकर्ताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है. वहीं, सांसद मनीष जायसवाल का कहना है कि राजनीतिक पार्टी सीट जीतने के लिए कई तरह की रणनीति तैयार करती है. इस तैयारी के साथ उन्होंने भाजपा का दामन थामा है.
बड़कागांव में बीजेपी कार्यकर्ता नाराज
भाजपा ने बड़कागांव सीट से दो बार (2005 और 2009) चुनाव जीता है और लोगों का कहना है कि यह भाजपा का गढ़ रहा है. यही कारण है कि आजसू को यहां से दो बार हार सामना करना पड़ा था. यहां पर जनता ने आजसू को स्वीकार नहीं किया इसलिए संभावना है कि रोशन लाल चौधरी को भाजपा में शामिल होकर चुनाव लड़ना पड़ रहा है. मौजूदा समय में बीजेपी कई कार्यकर्ता बड़कागांव में उम्मीदवार के रूप में स्वीकार नहीं कर रहे हैं. उनका कहना है कि कई ऐसे मजबूत दावेदार जिन्हें टिकट मिलना चाहिए था.
वर्तमान में कांग्रेस के विधायक
दूसरी तरफ कांग्रेस ने बड़कागांव से अंबा प्रसाद को मौका दिया है, वह वर्तमान समय में बड़कागांव से विधायक हैं. इसके अलावा उनके माता-पिता भी यहां से विधायक रह चुके हैं. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में अंबा के पिता योगेंद्र साव ने लोकनाथ महतो को हराया था.
यह भी पढ़ें- दिवाली की रात में आग की घटनाओं से फायर डिपार्टमेंट हुआ परेशान, 300 से ज्यादा आईं कॉल
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram