18 January 2024
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल चौथे समन पर भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए। उन्होंने अपने जवाब में लिखा कि, ईडी का मकसद उन्हें गिरफ्तार करना है। आप ने कहा कि ईडी सीएम केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना चाहती है। पार्टी ने ईडी से सवाल पूछा कि जब आपने ही चार्जशीट में लिखा है, कि केजरीवाल आरोपी नहीं हैं, फिर उन्हें समन क्यों भेज रहो हो। आम आदमी पार्टी ने कहा, जो भ्रष्ट नेता बीजेपी में चले जाते हैं, उनके मामले बंद हो जाते हैं। हमने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया, हमारा कोई नेता बीजेपी में नहीं जाएगा।
आपको बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं जब ईडी ने सीएम को समन भेजा हो। इससे पहले 2 नवंबर 2023, 21 दिसंबर 2023 और 3 जनवरी 2024 को पूछताछ के लिए केजरीवाल को समन भेजा था। लेकिन तीनों ही बार उन्होंने समन को गैर कानूनी बताते हुए सवाल पूछा, कि इस समन में ऐसी कोई जानकारी नहीं है, जिससे ये पता चले कि मुझे ईडी ने बुलाया क्यों है।
केजरीवाल जाएगें गोवा
गोवा इकाई के प्रमुख अमित पालेकर ने बताया कि आज केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ गोवा के लिए रवाना होंगे। यो उनका 3 दिवसीय दौरा होगा। जिसमें आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर केजरीवाल पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। केजरीवाल वहा रैली को भी संबोधित कर सकते हैं।