25 Feb 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में बेहतर सुरक्षा और कानून व्यवस्था का परिणाम कैसा हो सकता है, यह आज हम सबके सामने है। जब हम कुछ सालों पहले देखते हैं कि जिस राज्य में कोई निवेश नहीं करना चाहता था। उस प्रदेश में देश और दुनिया की कंपनियां आज इंवेस्ट करने के लिए आ रही हैं। उन्होंने कहा कि आपने पिछले कुछ दिनों पहले देखा होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लाख 24 हजार करोड़ रुपये के निवेश को जमीनी धरातल पर उतार दिया यानी उन्होंने शिलान्यास का कार्यक्रम को पूरा कर दिया। इतने बड़े प्रस्ताव को जमीनी धरातल पर उतारने का मतलब है कि प्रदेश में 24 लाख से अधिक नौजवानों को सीधे-सीधे नौकरी देना है।
‘युवाओं को अन्य राज्यों में नहीं पड़ेगा जाना’
सीएम योगी ने कहा कि इतनी बड़ी लाखों युवाओं की संख्या इससे पहले देश के अलग-अलग हिस्सों में नौकरी तलाशने के लिए जाते थे। उन्होंने कहा कि आज अपने ही राज्य में वो निवेश हो रहा है, जिससे प्रदेश के युवाओं को नौकरी मिलेगी और उन्हें देश के दूसरे प्रांतों में नौकरी खोजने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। सीएम योगी ने कहा कि फरवरी 2023 में हमें 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। उस वक्त दुनिया हैरान हो गई थी कि यूपी में इतना पैसा आ रहा है। अगर किसी भी राज्य में शासन-प्रशासन की कार्यपद्धति बदल जाए और ईमानदारीपूर्वक तरीके से काम किया जाए तो प्रदेश में किसी भी तरीके के निवेश की कोई कमी नहीं रहने वाली है।
‘कनेक्टिविटी से मजबूत होगा इंफ्रास्ट्रक्चर’
उत्तर प्रदेश में फॉर लेन कनेक्टिविटी, हाईवे, रेलवे, एयर कनेक्टिविटी, वाटर वे का हो इन मामलों में जितना कार्य हो रहा है, इसे आज से कुछ साल पहले देखना काफी मुश्किल होता था। लेकिन आज इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ यूपी में लोगों को मिल रहा है। गांव-गांव में बिजली पहुंचाने का काम तेजी से किया जा रहा है, नए सब-स्टेशन लगाए जा रहे हैं, नए जनरेशनल प्लांट लग रहे हैं, बिजली आपूर्ति काम भी तेजी से किया जा रहा है। नए तरह से लोगों को जीवन में परिवर्तन करने का काम हमारी सरकार कर रही है। इन सभी में एक बात यह है कि यह भी कार्य समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि तकनीक का इस्तेमाल करते हुए प्रदेश में एक बेहतर व्यवस्था तैयार की है। खासतौर पर गरीब कल्याण क्षेत्र के मामले में किया है।
’56 लाख लोगों को पक्का मकान मिला’
विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए सीएम योगी ने कहा कि इससे पहले आम लोगों को बुनियादी सुविधा तक नहीं मिल पाती थी। लेकिन बीते सात वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने के कार्यों ने लोगों को किस तरह की सुविधा मिली इसका परिणाम हमें साफतौर से दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में बिना भेदभाव के एक-एक करके 56 लाख लोगों को पक्का मकान मिल गया। यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि मानकर चलिए की इसी प्रदेश में लोगों को एक-दो मकान नहीं मिल पाते थे, लेकिन हमारी सरकार ने 56 लाख मकान दिए। यह लोगों को हैरान कर देने वाली बात है। 23 लाख हेक्टेयर भूमि में अतिरिक्त सिंचाई की सुविधा दी गई ताकि प्रदेश का किसान खुशहाल रहे। राज्य के एक लाख इक्कीस हजार गांव जहां आजादी के बाद कभी बिजली नहीं पहुंची थी, उन गांवों में बिजली पहुंचा दी, साथ ही उनको बिजली के फ्री के कनेक्शन भी दिलवा दिए।