मध्य प्रदेश के आलोट विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक चिंतामणि मालवीय बुरे फंस गए हैं. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की धमकी दी है.
BHOPAL: मध्य प्रदेश के आलोट विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक चिंतामणि मालवीय बुरे फंस गए हैं. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की धमकी दी है. इस कार्रवाई से उन बीजेपी विधायकों में भी हड़कंप मच गया है, जो अक्सर अपने बयानों और कार्यों से पार्टी में असहज स्थिति पैदा कर देते हैं. अपनी ही पार्टी के लिए परेशानी का सबब बने आलोट विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक चिंतामणि मालवीय को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कारण बाताओ नोटिस जारी किया है. सात दिन में स्पष्टीकरण मांगा है. जवाब नहीं देने की स्थिति में कार्रवाई की बात कही है.
सरकार की आलोचना से खराब हो रही थी पार्टी की छवि
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विधायक चिंतामणि मालवीय को दिए कारण बताओ नोटिस में लिखा कि वह लगातार सार्वजनिक स्थानों पर सरकार की आलोचना कर रहे हैं. इससे पार्टी की छवि को नुकसान हो रहा है. यह अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर उन्हें सात दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. अगर जवाब नहीं दिया तो अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है.
विधायक ने उठाया था विधानसभा में किसानों का मुद्दा
उधर, आलोट से बीजेपी विधायक चिंतामणि मालवीय ने विधानसभा में कहा कि मुख्यमंत्री का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने 2 हजार करोड़ रुपए उज्जैन सिंहस्थ के लिए रखे हैं. उज्जैन उन पर अभिमान करता है. उज्जैन उनको अपना नेता मानता है, लेकिन आज उज्जैन का किसान बहुत डरा और परेशान है. क्योंकि सिंहस्थ के नाम पर उसकी जमीन पहले केवल 3-6 महीने के लिए अधिग्रहित की जाती थी, लेकिन आज उन्हें स्थायी अधिग्रहण का नोटिस दिया गया है. पता नहीं किस अधिकारी ने यह विचार रखा है कि आध्यात्मिक नगरी बनाएंगे.
विधायक मालवीय ने कहा कि इसके पीछे उज्जैन के किसानों को आशंका है कि कॉलोनाइजर्स और भू-माफिया का यह षडय़ंत्र है. विधायक मालवीय ने कहा कि हम तो पानी के बुलबुले हैं, लेकिन सिंहस्थ पांच हजार वर्षों तक चलेगा. जब तक इस देश में हिंदू है और विश्व में कही भी हिंदू हैं, सिंहस्थ चलेगा. हम सिंहस्थ की जमीन का इस तरह प्रयोग नहीं कर सकते कि उससे बड़ा नुकसान हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंः कैबिनेट बैठकः गर्मी में न हो पेयजल की दिक्कत, मंत्री रखें नजर, खजुराहो में ओबेराय ग्रुप को मिलेगी जमीन
- भोपाल से नितिन ठाकुर की रिपोर्ट