मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने शनिवार को दिल्ली में राष्ट्रपति से भेंट कर विक्रमोत्सव के शुभारंभ के लिए आमंत्रित किया.
Bhopal: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में मुलाकात की.मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने शनिवार को दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भेंट कर विक्रमोत्सव के शुभारंभ के लिए आमंत्रित किया. बता दें विक्रमोत्सव आगामी 30 मार्च को गुड़ी पड़वा के दिन से प्रारंभ होगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि गुड़ी पड़वा विक्रम संवत परिवर्तन का दिन है और वर्षों से इसका आयोजन मध्यप्रदेश में किया जाता है.
12, 13 और 14 अप्रैल को नई दिल्ली में विक्रमोत्सव का आयोजन
मुख्यमंत्री ने उज्जैन के सम्राट विक्रमादित्य के शासनकाल के बारे में कहा कि उन्होंने आदिकाल में ही गणराज्य की स्थापना की और उनका शासनकाल न्याय, पराक्रम और सुशासन के लिए जाना जाता है. उनके मंत्रिमंडल को सिंहासन बत्तीसी के नाम से जाना जाता है. मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि आगामी 12, 13 और 14 अप्रैल को नई दिल्ली में विक्रमोत्सव का आयोजन किया जाएगा. सीएम ने कहा कि शासन का उद्देश्य है कि युवा पीढ़ी विक्रमादित्य के सिद्धांतों को पढ़े, समझे और अंगीकार करे.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि इसी दिन से जल गंगा अभियान पूरे प्रदेश में शुरू किया जाएगा.अभियान 3 महीने तक चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसी समय विक्रम विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का भी आयोजन किया जाना है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने निमंत्रण सहर्ष स्वीकार कर लिया है.
केन्द्रीय गृहमंत्री शाह से भी मुलाकात
सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसके बाद केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की. भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के हित के लिए नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के साथ एमओयू के माध्यम से दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. कहा कि सहकारिता के माध्यम से प्रदेश के छोटे और मझोले किसानों तक भी इस योजना की जानकारी पहुंचे, जिससे वे लाभान्वित हो सकें. मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए उन्होंने सहकारिता मंत्री अमित शाह को मध्यप्रदेश आने का निमंत्रण दिया है.
ये भी पढ़ेंः क्यों नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं होंगे मुस्लिम संगठन? बताई यह खास वजह
- भोपाल से नितिन ठाकुर की रिपोर्ट