BHOPAL: मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक सोमवार (24 मार्च) को सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में खजुराहो में ओबेराय ग्रुप को 19 एकड़ जमीन देने का निर्णय लिया गया.
BHOPAL: मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक सोमवार (24 मार्च) को सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में खजुराहो में ओबेराय ग्रुप को 19 एकड़ जमीन देने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही सीएम डॉ. मोहन ने गर्मी को लेकर सभी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में पेयजल व्यवस्था पर निगरानी रखें. जिससे किसी को कोई दिक्कत न हो.
कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि उज्जैन में विक्रम महोत्सव चल रहा है. इसे लेकर 12, 13 व 14 अप्रैल को दिल्ली में सम्राट विक्रमादित्य नाटिका आयोजित की जा रही है. सम्राट विक्रमादित्य ने विक्रम संवत चालू किया है और एक तरह से कालगण्ना का केन्द्र एक समय उज्जैन था. हम उस कालगणना केन्द्र को एक बार फिर से सारे विश्व को बताना चाहते हैं कि हमारे जो गणितज्ञ है उन्होंने समय को एक सेकेंड के 34 हजारवें हिस्से तक में कैलकूलेशन किया है. इसलिए हमारे गणितज्ञों की विशेषता को हम दुनिया को बताना चाहते हैं.
पूरे प्रदेश में मनेगा गुड़ीपड़वा
मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि भारतीय कैलेंडर की शुरुआत गुड़ीपड़वा से होती है. इंदौर व उज्जैन में तो काफी समय से गुड़ीपड़वा नववर्ष के रूप में मनाया जाता है. इस बार पूरे प्रदेश के सभी जिलों में नववर्ष के रूप में गुड़ीपड़वा उत्सव मनाया जाएगा. सभी मंत्रियों को भी सीएम ने निर्देश दिए कि किसी न किसी जिले में मंत्री पहुंचे और उत्सव में भाग लें. उन्होंने कहा कि 21 मार्च को भिंड-चंबल में 18 भूमिपूजन हुए. ग्वालियर में भूमिपूजन हुए और आने वाले समय में 7 इकाई के भूमिपूजन होने वाले हैं. सभी संभाग से निवेश के प्रस्ताव मिले थे. उसकी समीक्षा हो रही है.
ओंकारेश्वर में बनेगी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी
कैबिनेट बैठक में प्रदेश की 26वीं वाइल्प लाइफ सेंचुरी को भी स्वीकृति दी गई है. मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि इस वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में जितना भी वन क्षेत्र है, वहां कोई भी वन ग्राम नहीं है, जिससे कोई परेशानी नहीं है. लगभग 614 वर्ग किलोमीटर की वन सेंचुरी होगी. देश में सर्वाधिक वाइल्ड लाइफ सेंचुरी बनाने का रिकार्ड मप्र के नाम है.
ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मिलेगा मुआवजा
मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि सीएम ने निर्देश दिए कि गर्मी प्रारंभ हो गई है इसलिए सभी मंत्री अपने-अपने प्रभार के जिले में पेयजल व्यवस्था को देखें. लोगों को पीने का पानी मिले, पशुओं को पीने का पानी मिले. समाज के अंदर ऐसी व्यवस्था बने कि पक्षियों के लिए लोग पानी की व्यवस्था करें. इसी के साथ कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई है.
इसे लेकर सीएम ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि जल्दी से सर्वे कर आपदा प्रबंधन के माध्यम से सभी किसानों को जिनका नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा राशि प्रदान करें. इसके साथ ही नगर पालिका-नगर निगम को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश में चार बड़े सोलर प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया है. जिससे जल योजनाओं पर भार नहीं आए.खजुराहो में होटल इंडस्ट्रीज में पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है. ओबेराय ग्रुप ने हैरिटेज कोठी के समीप जगह मांगी है, जिस पर वह वेलनेस सेंटर डालना चाहते हैं. 19 एकड़ जमीन ओबेराय समूह को देने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः CM ने राष्ट्रपति और गृहमंत्री को दिया मध्य प्रदेश आने का निमंत्रण, विक्रमोत्सव के लिए किया आमंत्रित
- भोपाल से नितिन ठाकुर की रिपोर्ट