विधानसभा सत्र के सातवें दिन गुरुवार को महिदपुर से कांग्रेसी विधायक दिनेश जैन बोस कुंभकरण के गेटअप में विधानसभा पहुंचे. उन्होंने सडक़ पर लेटकर सरकार पर परिवहन घोटाले और बेरोजगारी के मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया.
BHOPAL: विधानसभा सत्र के सातवें दिन गुरुवार को महिदपुर से कांग्रेसी विधायक दिनेश जैन बोस कुंभकरण के गेटअप में विधानसभा पहुंचे. उन्होंने सडक़ पर लेटकर सरकार पर परिवहन घोटाले और बेरोजगारी के मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांगेस के विधायकों ने पुंगी बजाकर अनोखा प्रदर्शन किया. इसके पहले कांग्रेसियों ने पिटारे में सांप लेकर सपेरे के रोल में प्रदर्शन किया था.
बता दें रंगपंचमी पर्व के अवकाश के बाद गुरुवार को विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुई.विधानसभा सत्र का सातवां दिन भी हंगामेदार रहा. गुरुवार को कांग्रेसी विधायकों ने अनोखा प्रदर्शन किया.उन्होंने सडक़ पर लेटकर सरकार पर परिवहन घोटाले और बेरोजगारी के मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया.उन्होंने सडक़ पर लेटकर सरकार पर परिवहन घोटाले और बेरोजगारी के मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया.महिदपुर से कांग्रेसी विधायक दिनेश जैन बोस कुंभकरण के गेटअप में पहुंचे. कांग्रेसियों ने विधानसभा परिसर के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसी विधायक दिनेश जैन बीच में बैठे, जबकि उनके आसपास गोल घेरा बनाकर अन्य विधायक बैठ गए. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पुंगी बजाकर प्रदर्शन किया.
कार से सोना और नकदी बरामद मामले पर सरकार देगी जवाब
भोपाल में कार से बरामद 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए नकदी मिलने के मामले में कांग्रेस ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया है, जिस पर प्रश्नोत्तर काल के बाद चर्चा होगी और सरकार की ओर से जवाब दिया जाएगा. विधानसभा सत्र में गुरुवार को किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ऊर्जा, नगरीय विकास, राज्य विधान मंडल, लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा, सामान्य प्रशासन, विमानन, गृह, पर्यावरण, जेल, वन, औद्यागिक नीति और निवेश प्रोत्साहन, नर्मदा घाटी और आनंद विभाग पर चर्चा होनी थी. लेकिन बजट पर लंबी चर्चा के चलते ये विभागवार चर्चा नहीं हो सकी थी. अब गुरुवार को इन विभागों पर चर्चा होगी.
कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने कहा कि 2018 में कमलनाथ सरकार में पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ देने की शुरुआत की थी. लेकिन वर्तमान में बीजेपी सरकार ने यह व्यवस्था बंद कर दी है. पुलिसकर्मी ड्यूटी के बोझ से परेशान हो रहे हैं. सरकार इस ओर ध्यान दें और पुलिसकर्मियों को विकली ऑफ दे.
बीजेपी बोली- हम चर्चा के लिए तैयार
कांग्रेसी विधायकों के प्रदर्शन को लेकर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि विधानसभा में जनता की समस्याओं के बारे में चर्चा होनी चाहिए. हम इसके लिए तैयार हैं. सरकार जन समस्याओं पर विचार और चर्चा करना चाहती है, लेकिन कांग्रेस फोटो खिंचवाने के लिए प्रदर्शन कर रही है.
ये भी पढ़ेंः PM Letter : PM का भारत की बेटी को पत्र, वापसी की सफल कामना; देश आने का दिया निमंत्रण
- भोपाल से नितिन ठाकुर की रिपोर्ट