Cyber Scam: साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है. साइबर जालसाजों ने नए तरीके से कम से कम 45 लोगों से 26 लाख रुपए ठग लिए.
Cyber Scam: देशभर में साइबर क्राइम और ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. साइबर जालसाज हर रोज डिजिटल अरेस्ट, फिशिंग जैसे नये-नये तरीकों से मेहनत की कमाई करने वाले लोगों को ठग रहे हैं.
इस बीच साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है. साइबर जालसाजों ने नए तरीके से कम से कम 45 लोगों से 26 लाख रुपए ठग लिए.
गैस कनेक्शन काटने की दी धमकी
यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है. इंदौर में साइबर ठगों ने इस बार करीब 45 लोगों को निशाना बनाया है. ठगों ने इस बार गैस कनेक्शन काटने की धमकी को हथियार बनाया है.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने मंगलवार (19 नवंबर) को इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि पहले साइबर जालसाजों पैसे बाकी होने के नाम पर रसोई गैस कनेक्शन काटने की धमकी दी.
इसके लिए जालसाजों ने अवंतिका गैस के ग्राहकों को उनके मोबाइल फोन पर एक मैसेज भेजा. मैसेज में उन्होंने लिखा कि उनके घर पर रसोई गैस के कनेक्शन रात 9 बजे तक काट दिए जाएंगे. कारण में उन्होंने बताया कि ग्राहकों ने बकाया बिल का भुगतान नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार ! जानें कैसे लाया जाएगा भारत
एंड्राइड एप्लीकेशन के जरिए की ठगी
गैस के कनेक्शन के काटे जाने वाले संदेश से घबराए हुए लोगों ने जब मैसेज में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, तो उन्होंने ग्राहकों को एक एंड्राइड एप्लीकेशन (APK फॉर्मेट) में भेजी.
एप्लीकेशन इंस्टाल करने पर उनसे बैंक खाता, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की जानकारी शेयर करने का निर्देश दिया गया. जैसे ही ग्राहकों ने जानकारी शेयर की, इसके कुछ देर बाद ही साइबर बदमाशों ने जालसाजों के खातों से पैसे निकाल लिए.
पुलिस उपायुक्त के मुताबिक अभी तक मिली शिकायतों के अनुसार अवंतिका गैस के 45 ग्राहकों को ठगों ने निशाना बनाया है. साथ ही उनसे 26 लाख रुपये की ठगी की है.
पुलिस ने बताया कि वह स्क्रीन शेयरिंग एप्लीकेशन था, जिससे मोबाइल फोन को जालसाजों ने अपने नियंत्रण में ले लिया था. ठगी का मामला सामने आने के बाद पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: होटल में तावड़े और पैसे लहराते लोग, कमरे से 9 लाख बरामद; जानें क्या है महाराष्ट्र ‘कैशकांड’ की कहानी
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram